सोमवार, 19 जनवरी 2026

मऊ :सैकड़ो लोगों ने हाथों में मामबत्तियां जलाकर विश्व शांति की मंगल कामना।||Mau:Hundreds of people lit candles and prayed for world peace.||

शेयर करें:
मऊ :
सैकड़ो लोगों ने हाथों में मामबत्तियां जलाकर विश्व शांति की मंगल कामना।
प्रजापिता ब्रह्मा बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।।
दो टूक : विश्व व्यापी अंतरराष्ट्रीय संगठन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा की 57वीं पुण्यतिथि 18 जनवरी विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई। संस्था की मऊ सेवा केंद्र पर भी प्रजापिता ब्रह्मा की स्मृति में शांति एवं सद्भावना के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकड़ो लोगों ने हाथों में मामबत्तियां जलाकर विश्व शांति की मंगल कामना की तथा प्रजापिता ब्रह्मा बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रजापिता ब्रह्मा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शाखा प्रभारी बीके विमला दीदी ने कहा कि ब्रह्मा बाबा का जीवन अद्वितीय विशेषताओं से भरा हुआ था। नि संदेह ईश्वरीय ज्ञान तो उनके मुखर बिंदु से शिव बाबा ने दिया परंतु उसे ज्ञान का प्रैक्टिकल स्वरूप बनाकर उसको जीवन के सांचे में डालकर उसको सार, विस्तार और व्यवहार का रूप देकर ब्रह्मा बाबा ही ने हमारे सम्मुख रखा। 
 अतः हमें भी ब्रह्मा बाबा द्वारा शुरू किए गए इस महान कार्य में पूरे मनोयोग से जुड़कर स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का नारा प्रत्यक्ष करते हुए अपने जीवन को भी अनुकरणीय बनाना होगा यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। ब्रह्मा बाबा के द्वारा परमात्मा ने विशेष रूप से नारियों का सशक्तिकरण करके उन्हें आगे किया।
इस अवसर पर आज सुबह से ही विश्व शांति के लिए सैकड़ो लोगों ने सेवा केंद्र पर राजयोग का अभ्यास किया तथा पूरे विश्व में भर में प्राकृतिक आपदाओं दुर्घटनाओं से अकाल मृत्यु को प्राप्त आत्माओं की शांति के लिए विशेष योग किया और ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उक्त अवसर पर डॉ  ए पी जायसवाल, ओमप्रकाश गुप्ता (एडवोकेट), केदार सिंह, विवेकानंद (एडवोकेट), लल्लन सिंह, डॉक्टर भृगु नाथ, डॉ वागीश, श्री प्रकाश, उपेंद्र, शांति, हरदेव, अगरजीत, नीलम, राजकुमार, मंजू, आशा, फूलमती, कौशल्या, चंद्रशेखर दीनदयाल, रेखा, दूधनाथ, राम भवन, राम बच्चन, दीनबंधु, आभा, विभा आदि उपस्थित रहे।