लखनऊ :
मृत किसान की जमीन बेचने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार।
पुलिस ने फर्जी बैनामा करने वाले संगठित गिरोह का किया पर्दाफाश।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज पुलिस टीम ने मृतक किसान की जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले संगठित गिरोह के तीन जालसाजो को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया।
प्रापर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा करते हुए किसान की मौत के 14 महीने बाद 17 विस्वा की कृषि योग्य भूमि दूसरे के नाम ट्रांसफर करा दिया।
ग्राम उदयपुर निगोहा स्थित कृषि योग्य भूमि के संबंध में फर्जी बैनामा कराए जाने के आरोप में कोतवाली मोहनलालगंज में मु0अ0सं0 562/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना निगोहां क्षेत्र उदयपुर निवासी किसान अवधराज सिंह की मौत 16 फरवरी 2023 को हो गई थी।
आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी तरीकें से मृतक का दस्तावेज तैयार कर कीमती जमीन का 18 जुलाई 2024 को सब रजिस्ट्री कार्यालय मोहनलालगंज मे शारदा नगर आशियाना निवासी हेतराम पाल के पक्ष मे बैनामा कर दिया। मृतक किसान की पत्नी विमला सिंह को फर्जीवाड़े की भनक लगने लगने पर तहसील मोहनलालगंज मे
दस्तावेजों की जांच कराई तो फर्जी वाड़े का खुलासा हुआ । उन्होंने स्थानीय कोतवाली मोहनलालगंज मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की प्रारम्भिक जांच एवं अभिलेखों के अवलोकन से यह तथ्य प्रकाश में आया कि ग्राम उदयपुर निगोहा स्थित गाटा सं0-296, रकबा 0.449 हे0 भूमि राजस्व अभिलेखों में आशालता वर्मा तथा स्व० अवधराज सिंह के नाम सह-खातेदार के रूप में दर्ज थी। स्व० अवधराज सिंह की मृत्यु दिनांक 16.02.2023 को हो चुकी थी, इसके बावजूद जालसाजों द्वारा एक फर्जी व्यक्ति को मृतक अवधराज सिंह के रूप में प्रस्तुत कर भूमि विक्रय किया गया। छानबीन में राजकुमार पुत्र मिश्रीलाल, ज्ञानेन्द्र राजपूत पुत्र गयाप्रसाद एवं कमल यादव पुत्र श्रीकेशन द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत एक अज्ञात व्यक्ति को मृतक अवधराज सिंह के नाम से विक्रेता बनाकर प्रस्तुत किया गया। उक्त फर्जी विक्रेता के नाम से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी फोटो एवं अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उपनिबन्धक कार्यालय मोहनलालगंज में दिनांक 18.07.2024 को लगभग 17 बिस्वा भूमि का बैनामा कराया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि बैनामा के समय एक अन्य फर्जी व्यक्ति को भूपेन्द्र नाथ के नाम से बैनामा गवाह के रूप में खड़ा किया गया। साथ ही मृतक अवधराज सिंह के नाम का प्रयोग कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कल्ली पश्चिम में फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाता खुलवाया गया, जिसमें क्रेता द्वारा दी गई धनराशि का भुगतान कराया गया।
विवेचना में यह तथ्य स्पष्ट रूप से सामने आया कि क्रेता हेतराम पाल पुत्र रामचन्द्र, निवासी शारदा नगर, आशियाना, लखनऊ स्वयं इस पूरे प्रकरण में ठगा गया पीड़ित है। उसके द्वारा भूमि क्रय हेतु कुल 7,20,000/- रू0 की धनराशि विभिन्न चेकों एवं नगद के माध्यम से दी गई, जिसे अभियुक्तों द्वारा धोखाधड़ी से हड़प लिया गया। अभियोग विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में यह पाया गया कि फर्जी अवधराज सिंह के बैंक खाते से दिनांक 29.07.2024 को 45,500/- रू0 की धनराशि नारायन इलेक्ट्रानिक्स के नाम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से खर्च की गई। इस संबंध में दुकान मालिक से यह पुष्टि हुई कि दिनांक 29.07.2024 को राजकुमार निवासी बेलहिया खेड़ा, खुजेहटा, थाना मोहनलालगंज द्वारा एक वोल्टाज कंपनी का 1.5 टन एसी तथा एक टेलिविस्टा कंपनी की 32 इंच एलईडी टीवी कुल 45,500/- रू0 में क्रय किया गया था। उक्त भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया गया था, जो फर्जी अवधराज सिंह के बैंक खाते से संबंधित पाया गया। विवेचना में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किए गए मोबाइल नंबरों के माध्यम से आपस में निरंतर संपर्क, लोकेशन साझा करना तथा फर्जी पहचान के आधार पर बैंकिंग एवं खरीदारी की गई।
समग्र विवेचना से यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया है कि अभियुक्त राजकुमार, ज्ञानेन्द्र राजपूत एवं कमल यादव, सर्वेश द्वारा संगठित गैंग बनाकर आपराधिक षड्यंत्र के तहत मृतक व्यक्ति के नाम की भूमि को क्रेता हेतराम पाल को विक्रय कर गंभीर एवं जघन्य अपराध कारित किया गया। प्राप्त साक्ष्य स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि अभियुक्तों द्वारा कूटरचित दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी बैंक खाता तथा फर्जी गवाह का प्रयोग कर धोखाधड़ी की गई।
विवेचना के क्रम में अभियुक्त राजकुमार को दिनांक 17.01.2026 को एक ए.सी व एक एलईडी टीवी के साथ बेलहिया खेड़ा थाना क्षेत्र मोहनलालगंज से गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात 18.01.2026 को अभियुक्त ज्ञानेन्द्र राजपूत को अतरौली क्रॉसिंग थाना मोहनलालगंज से एवं सर्वेश को रायसिंह खेड़ा थाना क्षेत्र बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार अभियुक्तों, फर्जी विक्रेता एवं फर्जी बैंक खाताधारक की तलाश जारी है।
●गिरफ्तार जालसाजो का विवरण-
1-राजकुमार पुत्र स्व० मिश्री लाल निवासी ग्राम बेलहिया खेडा मजरा खुजहटा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र करीब 35 वर्ष।
2-ज्ञानेन्द्र कुमार S/Oगया प्रसाद निवासी रंजित खेड़ा कनकहा थाना मोहनलालगंज लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष ।
3-सर्वेश s/o स्व० राम स्वरुप निवा। सी राम सिंह खेडा निकट माती थाना विजनौर लखनऊ उम्र करीब 47 वर्ष ।
