लखनऊ :
SFF ने 50 हजार का इनामी मेव गैंग के सरगना इमरान को किया गिरफ्तार।
दो टूक : यू पी एसटीएफ टीम ने अर्राज्यीय मेव गैंग का सरगना 50 हजार का इनामिया बदमाश इमरान उर्फ अनवर खाँ को थाना घूरपुर कमिश्नरेट प्रयागराज से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
विस्तार :
यूपी एसटीएफ के अनुसार इनामिया बदमाशों की धरपकड़ के लिए एस०टी०एफ की विभिन्न इकाईयो को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड इकाई आगरा के निकट पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। सूचना संकलन के क्रम में उ०नि० योगेन्द्र सिंह, हे०का० रवेन्द्र सिंह, हे०का० दिनेश गौतम, हे०का० अरविन्द सिंह, हे०का० कृष्णवीर सिंह, आरक्षी हरपाल सिंह की टीम प्रयागराज में भ्रमणशील थी, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना घूरपुर प्रयागराज से वांछित रू0 50,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी अनवर उर्फ इमरान उर्फ इबरान रीवा प्रयागराज राजमार्ग अमरेहा तिराहे के पास के पास मौजूद है। उक्त सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अनवर को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उर्फ अनवर खाँ ने पूछतांछ पर बताया कि वर्ष 2020 में थाना क्षेत्र घूरपुर, जनपद प्रयागराज में अपने साथी अभियुक्त सिराजु पुत्र शेर मोहम्मद निवासी चिरचिटा सलेमपुर बुलन्दशहर 2-आमिर पुत्र नुरू खॉ नि० उपरोक्त 3-फखरूद्दीन उर्फ नेता पुत्र इमामुद्दीन उर्फ अहमद्दीन नि० उपरोक्त 4-जाविर पुत्र साविर नि० देवीपुरा गली न०-3 थाना शहर कोतवाली बुलन्दशहर 5-भीम सिंह पुत्र लक्ष्मण निवासी जसरा थाना घूरपुर प्रयागराज 6-इलाहाबादी उर्फ रामआसरे पुत्र शिवराम निवासी उपरोक्त के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। यह लोग समूह बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन से समय लूट/चोरी / डकैती गृहभेदन आदि के लिए स्थान, मकान आदि का चयन करने घटना को अंजाम देते है। उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्य प्रदेश, झारखण्ड आदि राज्यों में भी घटनाएं करते है। दिसम्बर-2025 में कस्बा घूरपुर प्रयागराज में अपने साथी मंजूर पुत्र नुरू खाँ व सिराजु उर्फ सिराजुद्दीन निवासी बुलन्दशहर के साथ मिलकर बर्तन की दुकान/मकान में छत के रास्ते दरवाजा खुलवाकर चोरी करने के उद्देश्य से जबरदस्ती घर में घुसे किन्तु घर वालो के विरोध करने पर उनको मारपीट व घायल कर मौके से भाग गये थे। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत है। यह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए
अपने ससुराल कस्बा बरगढ़ चित्रकूट में छिपकर रह रहा था। जो रविवार को किसी काम से प्रयागराज आया था। जिसे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अनवर उर्फ इमरान उर्फ इबरान के विरुद्ध एक से अधिक गम्भीर अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
गिरफ्तार बदमाश को थाना घूरपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज के मु०अ०सं० 101/2020 धारा 397 भादवि व मु०अ०सं० 436/2025 धारा 331 (5)/115 (2) बीएनएस में दाखिल कर अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अनवर उर्फ इमरान उर्फ इबरान के विरुद्ध एक से अधिक गम्भीर अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
