लखनऊ :
टेलिग्राम एप पर ट्रेडिंग कम्पनी मे निवेश के नाम पर हजारों की साइबर ठगी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र साऊथ सिटी मे रहने वाली शिक्षित युवती के साथ साइबर जालसाजो ने टेलिग्राम से सम्पर्क कर ट्रेडिंग कम्पनी मे निवेश के नाम पर हजारों की साइबर ठगी कर लिया। ठगी का एहसास होने महिला ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी।परिजनों ने घटना की सूचान साइबर क्राईम सेल थाने मे सूचना देते हुए स्थानीय थाना पीजीआई मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार :
साइबर अपराधियों ने टेलिग्राम एप से सम्पर्क कर निवेश का झांसा देकर शहर के साउथ सिटी पीजीआई मे रहने वाली युवती से आंनलाईन ठगी कर लिया।
डा0 मनोज कुमार सिंह ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 2 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 3.00 वजे मेरी बेटी विदूषी सिंह के साथ टेलिग्राम एप की सहायता से साइबर धोखाधड़ी की घटना हुई है। एक व्यक्ति (अज्ञात) के द्वारा विदूषी सिंह को कुछ स्थानों की समीक्षा (Revics) करने पर इसके बदले कुछ धनराशि भेजी । इसके बाद एक ऐप की सब्सक्रिपसन लेने के लिये कुछ पैसे जमा करने को कहा, जिसका भुगतान UPI के माध्यम से कर दिया गया इसके उपरान्त उसने यह कहना शुरु किया कि उक्त राशि को ट्रेडिंग निवेश में लगा दिया गया है और मूल राशि को पुनः प्राप्त करने के लिये और पैसे भेजने होगें । इससे पहले अलग अलग UPI ID से तीन बार में कुल 77000/- रुपए ले चुके थे और पैसों की मांग करने पर संदेह होने पर अपना पूर्व किए गए भुगतान वापस मांगा तो सम्पर्क नम्बर बंद कर लिया। आंनलाईन ठगी का एहसास होने पर साइबर क्राइम सेल समेत स्थानीय थाने मे लिखित सूचना दी।
थाना पीजीआई साइबर सेल प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि पीडिता के पिता की तहरीर के आधार पर आईटीएक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
जिसका विवरण निम्नलिखित है (1)- Rs. 50000 To Jayant Yadav (6002088XXXXX) (Phone Pe 86299XXXXX-
z@axl) (2)- Rs. 20,000/- To Manu Kushwah (1165566XXXXX) Phone Pe 82697XXXXX@ ybl (3). Rs. 7000/- To Anshul SINGH (6002437XXXXX) Phone pe
parljee 4 rt @yes विदूषी सिंह के द्वारा भुगतान किये गये खाते का विवरण निम्न है खाता धारक विदूषी सिंह पुत्री श्री मनोज कुमार सिंह खाता संख्या 50100566608012 IFSC HDFC0004768, ब्रांच S.P. Dantal College Raibareli Road Lucknow
उपरोक्त धोखधड़ी के लिये टेलिग्राम से सम्पर्क किया गया 4/7 अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यो के आधार पर भारतीय न्याय संहिता तथा सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध F.I.R दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे पीडिता के पैसे वापस होना सुनिश्चित हो सके संलग्नक (1) लेनदेन की विवरण (2) आधार कार्ड (प्रति) (3) पासबुक की प्रति धन्यवाद डा0 मनोज कुमार सिंह s/oडा० शारदा प्रसाद सिंह F-183 साउथ सिटी लखनऊ mb 94158XXXXX, 79850XXXXX नोट--- मुकदमे की कायमी व तहरीर की नकल मुझ का 0858 धर्म सिंह द्वारा अलावा तकनीकी त्रुटि के शब्दशः अंकित की गयी है।
