शनिवार, 3 जनवरी 2026

सुल्तानपुर :मुठभेड़ में दो शातिर घायल,डीसीएम ट्रक चोरी केस में बड़ी कार्रवाई।||Sultanpur:Two notorious criminals injured in an encounter; major action taken in the DCM truck theft case.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
मुठभेड़ में दो शातिर घायल,डीसीएम ट्रक चोरी केस में बड़ी कार्रवाई।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में डीसीएम ट्रक चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 6/7 नवंबर 2025 की रात चोरी हुए डीसीएम ट्रक के संबंध में दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान पांच अभियुक्त प्रकाश में आए थे,जिनमें से दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।शनिवार को सूचना मिली कि शेष अभियुक्तों में से दो आरोपी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से पाखरौली रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे हैं। सूचना पर एसओजी टीम व थाना कोतवाली देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया,जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी।घायल अभियुक्तों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में इन्हीं अभियुक्तों में से चार ने थाना गोसाईगंज क्षेत्र में 34 टन सरिया की लूट की घटना को भी अंजाम दिया था। वर्तमान प्रकरण के पांच अभियुक्तों में वे चार भी शामिल हैं। एक अभियुक्त अभी फरार है,जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।उक्त घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर अखण्ड प्रताप सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे।