मऊ :
शिक्षा वह शस्त्र है जिससे समाज की हर बुराई को खत्म किया जा सकता है।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : जनपद मऊ के कोपागंज नगर पंचायत के वार्ड नम्बर एक कुशवाहा भवन के मीटिंग हाल में राष्ट्रीय शिक्षिका सावित्रीबाई फुले जी की195 जयंती मनाई गई जिसमें सभी समाज के लोग अपनी उपस्थिति में सावित्रीबाई फुले की जयंती बड़े हरसों उल्लास के साथ मनाए । इस जयंती पर बड़ी संख्या में पहुंचे समाज के लोगों ने 18 वीं शताब्दी के अग्रणी सामाजिक क्रांतिकारी दमपति सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी ।
छोटे-छोटे बच्चों को काफी पेंसिल और रबड़ देकर सावित्रीबाई फूल की जीवन के बारे में बताया
कार्यक्रम में देवेंद्र कुशवाहा ने सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष और उनके योगदन पर प्रकाश डाला । ये माता सावित्रीबाई फुले हर महिला दलित और बहुजन वर्गों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं ।
अमरजीत मौर्य ने कहा कि बाल विवाह, सती प्रथा, विधवा मुंडन जैसी अनेक कुरीतियों का विरोध करने वाली सावित्रीबाई ने पितृ सत्तात्मक समाज का विरोध सहकर लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला लेकिन उनकी शिक्षा और समानता की विरासत को सम्मान देने की कोशिश आज भी कई जगहों पर जातिवाद मानसिकता और दमनकारी तंत्र से टकरा रही है । अमित मौर्य ने कहा कि उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना चाहिए
वहीं कोपागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक मौर्या बस्ती कुशवाहा भवन मीटिंग हॉल में प्रथम राष्ट्रीय शिक्षिका सावित्री बाई फुले जी की जयंती मनाया गया । जिसमें वक़्ताओ ने अपने बातों और विचारों को रखा कार्यक्रम के दौरान अजीत मौर्य,
अखिलेश मौर्या ,अनूप राय, राजू शाह ,सुनील मौर्य अमित मौर्य अजीत मौर्य, विजय शंकर छेदी गुप्ता सहित कई दर्जन वार्ड के लोग मौजूद रहे।
●कार्यक्रम की सामूहिक फोटो ।
