शनिवार, 3 जनवरी 2026

लखनऊ:मजदूर विरोधी भाजपा मनरेगा खत्म करने का कर रही प्रयास: कांग्रेस।||Lucknow:The anti-labor BJP is trying to abolish MNREGA: Congress.||

शेयर करें:
लखनऊ:
मजदूर विरोधी भाजपा मनरेगा खत्म करने का कर रही प्रयास: कांग्रेस।।
दो टूक : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ‘‘मनरेगा’’ कांग्रेस शासनकाल की केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के करोड़ों गरीब परिवारों की जीवनरेखा है। यह योजना भूख, बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा कवच है। मनरेगा योजना ने देश में दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाओं और भूमिहीन मजदूरों को सम्मान के साथ काम करने का अधिकार दिया है। भाजपा सरकार के सत्ता में आने बाद योजना में एक नया बदलाव कर इस अधिनियम मनरेगा योजना को पूरी तरह खत्म करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार को इस मजदूर विरोधी बदलाव को न करने देने के लिए।
इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय श्री अविनाश पाण्डेय जी के निर्देश पर और माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के अनुमोदन उपरांत कांग्रेस वर्किंग कमेटी द्वारा निर्देशित ‘‘मनरेगा बचाओ अभियान’’ को उत्तर प्रदेश में गति और सशक्त रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रदेश के समस्त जनपदों में जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के सहयोग में निम्नलिखित वरिष्ठ कांग्रेस एक्टिविस्ट को मनरेगा बचाओ अभियान के कोऑर्डिनेटर के रूप में नामित किया गया है। यह कोऑर्डिनेटर जिला संगठन एवं जनपद के वरिष्ठ जनों के सहयोग से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दी गई कार्ययोजना को मूर्त रूप चौपालों और अन्य कार्यक्रमों द्वारा संचालित करेंगे।