सोमवार, 26 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : बंधुआ कला थाना प्रभारी को मिला डीजीपी सम्मान। ||Sultanpur:The Station House Officer of Bandhua Kala police station received the DGP's award.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
बंधुआ कला थाना प्रभारी को मिला डीजीपी सम्मान। 
दो टूक : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्कृष्ट, सराहनीय एवं अनुकरणीय कार्यों के लिए बंधुआ कला थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान ईमानदारी, निष्ठा, अनुशासन, साहस एवं जनसेवा के प्रति समर्पण को पुलिस बल की पहचान बताते हुए सभी कर्मियों को इन्हीं मूल्यों के साथ कार्य करने का संदेश दिया। थाना प्रभारी को यह सम्मान मिलने पर बंधुआ कला थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक नासिर हुसैन, उप निरीक्षक राम प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी हरेंद्र सिंह, आरक्षी राजेंद्र वर्मा, सद्दाम हुसैन, राहुल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
सम्मान मिलने से थाना क्षेत्र में पुलिस बल का मनोबल और अधिक बढ़ा है।