गोंडा- नगर पंचायत बेलसर में चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू सिंह के श्यामू सिंह हाता स्थित आवास पर चल रही सायं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस भागवत कथा में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में नगर का भक्त समुदाय उमड़ पड़ा। कथा में भगवान का पावन अवतरण की खुशी में श्रद्धालुओं व महिलाओं ने पारम्परिक सोहर गीत के साथ बधाई व बन्ना गीतों पर जमकर नृत्य किया। श्रोताओं से खचाखच भरे कथा पंडाल में भगवान के अवतरण प्रसंग में कहा कि पृथ्वी पर जब जब पाप अनाचार बढ़ जाता है। समाज में अनीति के प्रभाव से समाज की लौकिक मान्यताएं क्षीण होने लगती हैं तब ऐसे विषम परिस्थितियों में परमात्मा किसी न किसी रूप में अवतार लेकर पापियों अनाचारियों का विनाश कर धर्म की मर्यादा स्थापित करते हैं। प्रभु श्रीकृष्ण ने जब अवतार लिया तो उस समय कंस व जरासंध के अत्याचार से जनता त्रस्त थी। लीलाधर कृष्ण ने महाभारत के युद्ध तक सारी अनैतिक शक्तियों को पराभूत कर समाज को नई दिशा दी। कथा में लवकुश शास्त्री व केशव शास्त्री ने जन्मोत्सव में लौकिक रीतियों को सम्पन्न कराया।
