लखनऊ :
सार्वजनिक रूप से किसी को अपमानित ना करे : एसीपी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज एसीपी विकास पांडेय ने कहा समाज में बढ़ती आपराधिक घटनाएं केवल कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं हैं बल्कि यह हमारी सामाजिक सोच,व्यवहार और आपसी रिश्तों का भी आईना हैं। इसकी बानगी थाना नगराम क्षेत्र मे बीते 22 जनवरी की रात युवक ओमप्रकाश की हत्या की घटना यह बताती है कि लगातार किया गया अपमान गहरी बैठी कुंठा और नशे की हालत—तीनों मिलकर किसी भी व्यक्ति को अपराध की राह पर धकेल सकते हैं। किसी को उपनाम देकर चिढ़ाना, उसकी कमजोरी का मज़ाक उड़ाना या सार्वजनिक रूप से अपमानित करना हमें भले ही मामूली सा लगे लेकिन सामने वाले के मन पर यह ज़हर की तरह असर करता है। जब अपमान बार-बार होता है और व्यक्ति उसे भीतर ही भीतर दबाता रहता है तो विस्फोट बन सकता है—जिसका नतीजा जानलेवा होता है। और अण्डा लगाने वाला युवक अरविन्द अपराध कर अपराधी बन गया।
इसी लिए किसी को भी सार्वजनिक रूप से बार बार अपमानित करने से हमें बचना चाहिए।
