रविवार, 18 जनवरी 2026

सुल्तानपुर :उच्चअधिकारियों ने बूथों का किया औचक निरीक्षण,परखी हकीकत।||Sultanpur:Senior officials conducted surprise inspections of polling booths and assessed the ground reality.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
उच्चअधिकारियों ने बूथों का किया औचक निरीक्षण,परखी हकीकत।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद में चिन्हित मतदेय स्थलों (बूथों)पर रविवार को आयोजित विशेष कैंप का उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान लगभग सभी बूथों पर बीएलओ मौजूद रहकर अपने ड्यूटी करते नजर आए।
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के लगभग सभी चिन्हित मतदेय स्थलों (बूथों)पर  बूथ लेवल ऑफिसर  मौजूद रहकर मतदाता सूची में किसी प्रकार की अशुद्धि,मतदाताओं को नोटिस दिए जाने,प्राप्त नोटिस के बाद मतदाताओं के अन्य कार्यों के लिए जारी निर्देशों को पूरा करने के लिए सभी बूथ लेवल ऑफिसर अपने-अपने बूथों पर तैनात रहे। जिसकी हकीकत परखने के लिए एडिशनल कमिश्नर अजयकांत सैनी, ने निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/जयसिंहपुर  उपजिलाधिकारी प्रभात कुमार सिंह के साथ विशेष दिवस के अवसर पर बूथों का भ्रमण कर इसकी हकीकत जांची। जिसके तहत प्रत्येक बूथ पर 50-50 फॉर्म संख्या 7, तथा 100 फार्म संख्या 8 उपलब्ध पाए गए।अधिकारियों ने बीएलओ  को अधिक से अधिक फॉर्म 6 प्राप्त करने और मतदाता सूची मे फोटो या किसी प्रकार की अशुद्धि होने पर फॉर्म 8 भरने हेतु निर्देशित किया। जिन मतदाताओं को नोटिस भेजा जाना है उनको समय पर नोटिस प्राप्त हो जाए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।फॉर्म 6 मतदाताओं से प्राप्त करने किस दिशा निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ अपनी ड्यूटी पर तैनात पाए गए। उन्हें नए मतदाताओं के नाम बढ़ाने के साथ  साथ  निर्वाचन संबंधी अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए गए  है।
◆फोटो --