सुल्तानपुर :
डॉ सुप्रीत ने 13वी और तीसरी टाटा मुंबई मैराथन पूरी की।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के प्रख्यात सर्जन स्वशासी मेडिकल कॉलेज के शल्य चिकित्सा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ सुप्रीत वर्मा ने टाटा मुंबई मैराथन पूरी की। डॉ सुप्रीत वर्मा की 13 मैराथन दौड़ में तीसरी बार टाटा मुंबई मैराथन में प्रतिभाग कर उसे पूरा किया हैं। डॉ सुप्रीत वर्मा ने बताया कि मैराथन रेस में भाग लेकर उसे पूरा करना रोमांचक होता है, धावक 42.2 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हैं जो स्वास्थ्य, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। टाटा मुंबई मैराथन 2026 में रिकॉर्ड 69,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई नए धावकों ने फुल मैराथन दूरी तय की, जो दौड़ने के बढ़ते चलन और देश भर से लोगों की भागीदारी को दर्शाता है। जनपद के वरिष्ठ फिजिशियन एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा व श्रीपाल सिंह महाविद्यालय के चेयरमैन अजय प्रताप सिंह पिन्टू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी और परिवार जानो, मित्रों, शुभचिंतकों और सभी साथियों के लिए गर्व का दिन है। डॉ सुप्रीत वर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा के ज्येष्ठ पुत्र हैं।
