लखनऊ :
लाखों ने किया गोमती में स्नान,गोमती मित्रों ने रखा सभी का ध्यान।
दो टूक : मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पे सीताकुंड धाम पे भोर 4:00 बजे से शुरू हुआ श्रद्धालुओं का सैलाब लाखों की संख्या को पार कर गया,भीषण ठंड और घना कोहरा भी आस्था के सैलाब को बाधित न कर पाया,गोमती मित्रों ने भी धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए कमर कसी हुई थी, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता और सुरक्षा दोनों ही मुद्दों पर गोमती मित्र चूक न होने पावे इसके लिए लगे हुये थे,तट पर एकत्रित पूजन सामग्री को तत्काल हटाने के साथ ही नदी के अंदर से भी मूर्तियों को बाहर किया जा रहा था ताकि श्रद्धालुओं को चोट न लगे,बीच-बीच में गोमती मित्र श्रद्धालुओं को चाय का वितरण कर रहे थे,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी व प्रबंधक राजेंद्र शर्मा लगातार माइक से श्रद्धालुओं को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील कर रहे थे,रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,राजेश पाठक,संत कुमार प्रधान,राकेश मिश्रा,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,बिपिन सोनी,राम क्विंचल मौर्या,आलोक तिवारी,रामू सोनी,प्रदीप कसौधन,श्याम मौर्या,अर्जुन यादव,आयुष सोनी,अभय मिश्रा आदि लगातार डटे रहे।
◆ गोमती मित्रों ने तट की सफाई।
