रविवार, 18 जनवरी 2026

लखनऊ :फ्लाइट में बम होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप,कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग।।|Lucknow:Panic among passengers after receiving information about a bomb on board the flight; emergency landing carried out.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फ्लाइट में बम होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप,कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग।।
◆ इंडिगो फ्लाइट दिल्ली से बागडोगरा जा रही थी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर रविवार सुबह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-6650 इमरजेंसी लैंडिंग
 से अचानक हड़कंप मच गया। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-6650 में बम होने की सूचना यात्रियों मे अफरा तफरी मच गई। फ्लाइट में टिशू पेपर मिला जिसपर हाथ से लिखा हुआ था कि प्लेन में बम है। प्लेन लैंडिंग के बाद हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए। सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई। जबकि आतंकवाद निरोधक दस्ता व पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ छानबीन कर रही है। फ्लाइट में 222 यात्री व आठ मासूम बच्चे सवार थे, जबकि दो पायलट व पांच क्रू मेंबर मौजूद थे।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 6E-6650 दिल्ली से बागडोगरा जा रही थी कि इसी दौरान हाथ से लिखा एक टिशू पेपर पर मिला, जिसमें लिखा था कि प्लेन में बम है। यह सुनते ही जहाज में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार शुरू हो गई। अचानक बम होने की खबर मिलते ही पायलट रडार द्वारा मेसेज देते हुए लखनऊ हवाई अड्डे पर रविवार सुबह पौने नौ बजे उतार दिया। 
बताया जा रहा है कि टिशू पेपर पर हाथ से लिखा था कि बम है।
तभी किसी यात्री की अचानक उस पर नजर पड़ी। वह इधर-उधर न देखते हुए सीधे शोर मचाना शुरू कर दिया। फ्लाइट पर बैठे सभी यात्री यह सुनकर परेशान हो गए। यात्रियों ने क्रू मेंम्बर को बताया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने जानकारी लगते ही। जांच के निर्देश दे दिए। बम होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस एटीएस, बम निरोधक दस्ते, जांच एजेंसियों के साथ मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से छानबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि फ्लाइट में कुल 222, यात्री, आठ मासूम बच्चे, दो पायलट व पांच क्रू मेंबर मौजूद थे।
दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर मिलते ही पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए। पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही हाईअलर्ट भी जारी कर दिया गया है। हवाई अड्डे परिसर से लेकर बाहर तक भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
● पुलिस के अनुसार दिनांक 18 जनवरी को प्रातः लगभग 08:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC ) के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-6650, जो दिल्ली से बागडोगरा* जा रही थी, में बम होने की धमकी मिली है।
प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई। फ्लाइट ने सुबह 09:17 बजे सुरक्षित रूप से लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। लैंडिंग के पश्चात विमान को तत्काल आइसोलेशन बे में पार्क कराया गया। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि धमकी से संबंधित एक हाथ से लिखा हुआ नोट टिशू पेपर पर मिला जिस पर लिखा था –प्लेन में बम”।
उक्त फ्लाइट में कुल 222 यात्री एवं 8 शिशु (Infants)सवार थे। इसके अतिरिक्त विमान में *2 पायलट एवं 5 क्रू मेंबर मौजूद थे। सभी यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स को पूरी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मौके पर बम निरोधक दस्ते, सुरक्षा एजेंसियों एवं एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा आवश्यक सुरक्षा जांच की जा रही है। 
पूरे घटनाक्रम पर पुलिस एवं संबंधित एजेंसियों द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। आगे की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है, तथा विस्तृत जानकारी एकत्र की जा रही है।
एयरपोर्ट के पर खड़ी विमान।