रविवार, 18 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, इलाके में मचा हड़कंप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, इलाके में मचा हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत सुत्याना गांव के पास स्थित एक कबाड़ के गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग सुबह करीब 4 बजे लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायर टेंडर भेजे गए। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा कबाड़ और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सुरक्षित किया और घटना की जांच शुरू कर दी है। फायर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आग लगने के कारणों की गहन जांच कर रही है।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने आसपास के गोदाम संचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की है।।