रविवार, 18 जनवरी 2026

लखनऊ : कैंसर संस्थान मे दुर्लभ हड्डी कैंसर का अंग संरक्षण सर्जरी हुई सफल।||Lucknow:Organ-preserving surgery for a rare bone cancer successfully performed at the Cancer Institute.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कैंसर संस्थान मे दुर्लभ हड्डी कैंसर का अंग संरक्षण सर्जरी हुई सफल।
संस्थान ने बड़ी चिकित्सा उपलब्धि की हासिल,5 दिन में चला मरीज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (KSSSCI) में चिकित्सकों ने हड्डी के कैंसर से पीड़ित एक मरीज पर दुर्लभ और जटिल लिंब सैल्वेज सर्जरी सफलतापूर्वक कर एक बड़ी चिकित्सा उपलब्धि हासिल की है। इस सर्जरी के माध्यम से मरीज का पैर बचा लिया गया और वह सर्जरी के मात्र पांच दिन बाद चलने में मरीज सक्षम हो गया।
यह जटिल सर्जरी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.अंकुर वर्मा के नेतृत्व में, विभाग के अन्य फैकल्टी सदस्य डॉ.दुर्गेश कुमार एवं डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा की गई। संस्थान के निदेशक प्रो. एम. एल. बी. भट्ट हैं।
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ०अंकुर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली जनपद की रहने वाली मरीज का एम्स रायबरेली में बायप्सी हुई जहाँ डाक्टर ने ट्यूमर बता कर कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में रेफर कर दिया गया था। संस्थान में मरीज की  पुन: जांच की पता चला कि ऑस्टियोसारकोमा एक आक्रामक हड्डी का कैंसर है जिसमें कई मामलों में अंग काटना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है। लेकिन केएसएसएससीआई के डाक्टरों की कुशल टीम ने मरीज की टिबिया हड्डी को पूरी तरह हटाकर किफायती प्रोस्थेसिस से पुनर्निर्माण कर अंग को सुरक्षित रखा और उसकी कार्यक्षमता बहाल की।
इस सर्जरी की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसे आर्थिक रूप से किफायती तरीके से किया गया, जिससे महंगे इलाज का बोझ मरीज और उसके परिवार पर नहीं पड़ा। आमतौर पर इस प्रकार की सर्जरी केवल चुनिंदा बड़े केंद्रों में ही की जाती है
 डॉ. अंकुर वर्मा ने बताया कि“टिबिया के ऑस्टियोसारकोमा में लिंब सैल्वेज सर्जरी तकनीकी रूप से अत्यंत चुनौतीपूर्ण होती है। हमारा उद्देश्य केवल मरीज की जान बचाना नहीं, बल्कि उसका अंग बचाकर जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना था। वह भी कम खर्च में।
डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मरीज की रिकवरी बहुत तेजी से हुई और वह सर्जरी के पांच दिन के भीतर चलने लगा जो इस सफल सर्जरी और बेहतर पोस्टऑपरेटिव देखभाल को दर्शाता है।
डॉ.अशोक कुमार सिंह ने कहा अब संस्थान में उपलब्ध विशेषज्ञता और संसाधनों के साथ इस प्रकार की जटिल अंग-संरक्षण सर्जरी को सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में नियमित रूप से किया जाएगा। जिससे और अधिक कैंसर मरीजों को लाभ मिल सकेगा।
प्रो. एम. एल. बी. भट्ट के नेतृत्व में केएसएसएससीआई निरंतर किफायती और उन्नत कैंसर उपचार प्रदान करते हुए प्रदेश के मरीजों के लिए आशा की किरण बनता जा रहा है। यह सफलता संस्थान की चिकित्सा क्षमता और जनसेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।