गौतमबुद्धनगर: नोएडा में स्नैचरों पर शिकंजा, दो शातिर गिरफ्तार, एक बाल अपचारी हिरासत में!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा | थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग किए गए 20 मोबाइल फोन, 2000 रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 17 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से कार्रवाई की गई। इस दौरान मल्टीलेवल पार्किंग के पीछे से अभियुक्त अर्जुन पुत्र स्वर्गीय संजय कुमार तथा रोबिन त्यागी पुत्र हरिद्वारी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके साथ शामिल एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन मूल रूप से ग्राम व थाना खैर, जनपद अलीगढ़ का निवासी है और वर्तमान में खजूर कॉलोनी, सदरपुर, सेक्टर-45 नोएडा में रह रहा था, जिसकी उम्र 22 वर्ष है। वहीं दूसरा अभियुक्त रोबिन त्यागी ग्राम सुल्तानपुर, सेक्टर-128, थाना सेक्टर-126 गौतमबुद्धनगर का निवासी है, जिसकी उम्र 28 वर्ष है। अभियुक्त अर्जुन के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर भी बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अभियुक्तगण व बाल अपचारी नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी व स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन को ये लोग राह चलते कबाड़ियों को बेच देते थे।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामद 2000 रुपये नकद में से 1100 रुपये थाना सेक्टर-39 नोएडा के एक मुकदमे से तथा 900 रुपये थाना सेक्टर-24 नोएडा से संबंधित मामले से जुड़े बताए गए हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कार्रवाई को मोबाइल स्नैचिंग के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा है कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।।
