शनिवार, 24 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, इलाज के दौरान अधेड़ की मौत।||Sultanpur:A man was fatally attacked due to an old rivalry; he died during treatment.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, इलाज के दौरान अधेड़ की मौत।।
बसंतपुर चंदौर गांव में तनाव,दो आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के धनपतगंज थाना क्षेत्र के बसंतपुर चंदौर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती देवी प्रसाद (50) पुत्र साहबदीन ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल है। मृतक की बहू गीता पत्नी उमेश निषाद ने बताया कि 20 जनवरी की रात करीब 10 बजे उनके पट्टीदार अंगद पुत्र राम नेवाज,हरिनंद पुत्र अंगद,देवानंद पुत्र अंगद,वाल्मीक पुत्र राम नेवाज और राजदेव पुत्र परसुराम यादव सहित अन्य लोग एकजुट होकर घर में घुस गए। आरोप है कि करीब सात वर्ष पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी,डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में देवी प्रसाद व उनकी पत्नी राजकला और पुत्र अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देवी प्रसाद मौके पर ही बेहोश हो गए थे। सभी घायलों को तत्काल लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देवी प्रसाद की मौत हो गई। अन्य दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने पहले मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब मौत के बाद मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई जा रही हैं। थाना प्रभारी धनपतगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया जा रहा है। देर शाम शव गांव पहुंचने की संभावना है।