गौतमबुद्धनगर: इंजीनियर युवराज की मौत की SIT जांच तेज, प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा, सेक्टर-150: 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में SIT (विशेष जांच टीम) ने पूरी सक्रियता से जांच शुरू कर दी है। नोएडा पुलिस और प्रशासन इस हादसे की गुत्थी सुलझाने में जुटे हैं।
आज सुबह सेक्टर-150 स्थित निर्माणाधीन साइट पर SIT की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और घटनास्थल से जुड़े सभी अहम पहलुओं की जांच की। हादसे के कारणों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न होने के पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
घटनास्थल का निरीक्षण पूरा करने के बाद SIT की टीम शाम 7:20 बजे नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पहुँची। यहां टीम ने लगभग एक घंटे तक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ADG, मेरठ कमिश्नर, सीपी नोएडा सहित अन्य उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, SIT की जांच में नोएडा प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। प्राधिकरण से जवाब तलब किया गया है और जांच के बाद आवश्यकतानुसार जिम्मेदारी तय की जा सकती है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि SIT पांच दिन के भीतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हादसे की असली वजह और किसी भी तरह की लापरवाही का पूरा खुलासा हो।
यह मामला शहर में बेहद संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि 27 वर्षीय इंजीनियर की मौत निर्माणाधीन साइट के भरे पानी वाले प्लॉट में डूबने से हुई थी। SIT की जांच से स्पष्ट हो सकेगा कि यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण हुआ या अन्य किसी वजह से।।
