गुरुवार, 22 जनवरी 2026

अम्बेडकर नगर :यूपी ग्रामीण बैंक ने लगाया सतर्कता,जागरूकता शिविर।।Ambedkar Nagar:UP Gramin Bank organizes vigilance andawareness camp.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
यूपी ग्रामीण बैंक ने लगाया सतर्कता,
जागरूकता शिविर।।
।।पूनम तिवारी ।।
दो टूक : फ्रॉड से बचाव, सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मोबाइल पर कोई जानकारी साझा ना करें 
 सलाह दी है।।
विस्तार  :
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक जनपद अंबेडकर नगर की शाखा अतरौरा के परिसर में बैंक मैनेजर आदर्श प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में ग्राहकों, किसानों और आम जनमानस के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी सरकारी लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और लोगों को ऑनलाइन (फ्राड) धोखाधड़ी से बचने के तरीकों को विस्तार पूर्वक बताना था।इस दौरान शिविर में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई,धोखाधड़ी से बचाव के लिए उनको जरूरी एहतियात बताए गए जिससे लोगों को सतर्क और जागरूक किया जा सके बैंक अधिकारियों कर्मचारियों ने विशेष रूप से सलाह दी की फ्रॉड संबंधी ओटीपी,लिंक या मैसेज आने पर उन्हें स्पर्श न करें।इस दौरान बैंक मैनेजर अंतरौरा शाखा आदर्श प्रकाश सिंह ने उपस्थित लोगों को समझाया कि वह विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं?और उसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? इस शिविर के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति,अटल पेंशन योजना,सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना में बचत खाता खोलना आदि योजना का लाभ ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताया गया।इस दौरान प्रमुख रूप से टीएलसी रामअजोर,अभिषेक पटेल,पूर्व प्रधान सत्यनारायण वर्मा,रामनरेश निषाद वीरेंद्र कुमार,रंजीत कुमार,जलीसुर रहमान आशा देवी,मंजू,जैनेंद्र प्रताप,सतेंद्र कुमार सहित सैकड़ो उपभोक्ता और किसान उपस्थित रहे।