नोएडा से गुजरात तक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, देशभर में हड़कंप !!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
ई-मेल से मिली धमकियों के बाद स्कूल खाली, बच्चे सुरक्षित घर भेजे गए
नोएडा/अहमदाबाद।
दो टूक:: शुक्रवार सुबह देश के दो बड़े राज्यों में एक साथ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शिक्षा तंत्र और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश के नोएडा और गुजरात के अहमदाबाद में कई प्रतिष्ठित निजी स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी दी गई, जिसके बाद एहतियातन स्कूलों को खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया।
नोएडा के नामी प्राइवेट स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल
नोएडा में शुक्रवार सुबह कई नामी निजी स्कूलों की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी पहुंची।
धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तत्काल नोएडा पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पेरेंट्स को ई-मेल व मैसेज भेजकर बच्चों को स्कूल न भेजने की अपील की।
धमकी मिलने वाले प्रमुख स्कूलों में शामिल हैं—
- रामाज्ञा स्कूल
- कैंब्रिज स्कूल
- राघव ग्लोबल स्कूल
- शिव नादर स्कूल
जिन स्कूलों में बच्चे पहले से मौजूद थे, उन्हें स्कूल बसों और अभिभावकों के माध्यम से सुरक्षित घर भेजा गया, जबकि अधिकांश स्कूलों ने शुक्रवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया।
पेरेंट्स में चिंता, स्कूलों ने भेजा अलर्ट मैसेज
स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेशों में कहा गया—
“सुरक्षा कारणों के चलते आज स्कूल बंद रखा गया है। बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं।”
मैसेज मिलते ही कई अभिभावक बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे, जिससे कुछ इलाकों में ट्रैफिक दबाव भी देखा गया।
गुजरात के अहमदाबाद में भी स्कूल बने निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा के अलावा गुजरात के अहमदाबाद के पश्चिमी क्षेत्र के कई स्कूलों को भी इसी तरह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
धमकी मिलते ही क्राइम ब्रांच, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूल परिसरों की सघन जांच शुरू की गई।
अब तक किसी भी स्कूल परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, हालांकि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
साइबर फॉरेंसिक जांच तेज, मेल भेजने वालों की तलाश
दोनों राज्यों की पुलिस ने धमकी भरे ई-मेल की साइबर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
जांच एजेंसियां यह जानने में जुटी हैं कि—
- धमकी भरे ई-मेल कहां से और किसने भेजे
- क्या नोएडा और अहमदाबाद की घटनाओं के बीच कोई लिंक है
- यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या संगठित साजिश
प्रशासन की सख्त अपील—अफवाहों से रहें दूर
पुलिस और जिला प्रशासन ने अभिभावकों व आम नागरिकों से अपील की है कि वे
✔ अफवाहों पर ध्यान न दें
✔ केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें
✔ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें!!
