लखनऊ :
चिकित्साको द्वारा कैंसर की निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं जन-जागरूकता अभियान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र गोपेश्वर गौशाला में कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान के चिकित्सकों द्वारा ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर की निःशुल्क स्क्रीनिंग एवं जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस जनहितकारी कार्यक्रम के आयोजक श्री गोपेश्वर गौशाला, राष्ट्र सेविका समिति एवं सूर्यदेव लक्ष्मी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट रहे।
डॉ०प्रमोद कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया किया कैंसर जागरूकता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण एवं आमजन को कैंसर की प्रारंभिक पहचान, लक्षणों, रोकथाम तथा समय पर उपचार के महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग की गई तथा तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, महिलाओं में सर्वाइकल एवं ब्रेस्ट कैंसर की समय पर जांच, स्व-परीक्षण की विधि एवं नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो.एम.एल.बी.भट्ट सहित डॉ. प्रमोद कुमार गुप्ता, डॉ.रूमीता सिंह, डॉ.सौम्या गुप्ता, डॉ. अंशी, डॉ.अभिषेक पाण्डेय, डॉ. मानसी, डॉ.दीक्षा एवं नर्सिंग स्टाफ सीमा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। चिकित्सकों ने सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान होने पर उपचार अधिक प्रभावी एवं सफल होता है।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही तथा आयोजकों के इस सराहनीय प्रयास की सभी ने प्रशंसा की।
●स्वास्थ्य शिविर की फोटो
