शुक्रवार, 23 जनवरी 2026

विदेशी ई-मेल धमकी से स्कूलों में अलर्ट, गौतमबुद्धनगर पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा खतरा!!

शेयर करें:


विदेशी ई-मेल धमकी से स्कूलों में अलर्ट, गौतमबुद्धनगर पुलिस की मुस्तैदी से टला बड़ा खतरा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा।
दो टूक:: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले गौतमबुद्धनगर के करीब 20 स्कूलों को विदेशी ई-मेल के माध्यम से धमकी मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बिना समय गंवाए त्वरित, सुनियोजित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए हालात पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में 23 जनवरी 2026 को सभी संबंधित विद्यालयों और उनके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान स्थानीय पुलिस, बॉम्ब स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, एएस चेक टीम एवं बीडीडीएस टीम को तत्काल मौके पर तैनात किया गया।

सघन तलाशी और गहन जांच के दौरान किसी भी विद्यालय परिसर से कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सभी स्थानों पर स्थिति पूरी तरह सामान्य पाई गई, जिसके बाद सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए स्कूलों में कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।

धमकी भरे ई-मेल की तकनीकी विवेचना साइबर टीम द्वारा की जा रही है। मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ई-मेल के स्रोत, आईपी एड्रेस और नेटवर्क की हर कड़ी की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर स्थिति की सतत निगरानी कर रहे हैं।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के तहत शैक्षणिक संस्थानों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार चेकिंग और निगरानी जारी है। पुलिस ने आमजन से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध सूचना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की है।

पुलिस का कहना है कि गौतमबुद्धनगर पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।।