गुरुवार, 22 जनवरी 2026

लखनऊ : साढे चार लाख रुपयो से भरा बैग आटो चालक पर लेकर हुआ फरार।||Lucknow:A bag containing four and a half lakh rupees was snatched from an auto driver, and the thief fled.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साढे चार लाख रुपयो से भरा बैग आटो चालक पर लेकर हुआ फरार।
पीडित ने आटो चालक के खिलाफ कोतवाली मे दी तहरीर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के 
मोहनलालगंज कस्बा निवासी सत्यव्रत त्रिवेदी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया वो बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन कम्पनी में कार्यरत है,28नवम्बर को उसकी शादी थी,जिसमें खर्च के लिये साढे चार लाख रूपये उधार लिये थे,24नवम्बर को तेलीबाग शनि मंदिर से साढे चार लाख रूपयो भरा बैग व शादी के कार्ड समेत बैंक लांकर की चाभिया व चेकबुक लेकर मोहनलालगंज आने के लिये आटो से निकला था।जैसे ही मोहनलालगंज कस्बा स्थित घर पर आटो से कार्ड उतारकर अंदर रखने चला गया तभी आटो चालक पैसो समेत लांकर की चाभी व चेकबुक रखा भरा बैग लेकर भाग निकला।बाहर निकलकर देखा तो आटो व चालक गायब था।जिसके बाद काफी खोजबीन की लेकिन आटो व चालक का पता नही चल सका‌।पुलिस से लिखित शिकायत की तो जांच की बात कहकर चलता कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने कस्बे समेत हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर चालक व आटो की पहचान की।जांच के बाद पुलिस ने आटो व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर आटो समेत चालक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले जांच शुरू कर दी है।