मऊ :
PM आवास योजना शहरी के तहत 3494 लाभार्थियों को प्रथम किस्त हस्तांतरित।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
जिलाध्यक्ष ने दिया लाभार्थियों को प्रथम किस्त की स्वीकृति प्रमाण पत्र।
दो टूक : मऊ जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामाश्रय मौर्य द्वारा जनपद के 3494 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत प्रथम किस्त का स्वीकृत प्रमाण पत्र जिसमें नगर निकाय अदरी में 146, अमिला में 1156, चिरैयाकोट में 54, दोहरीघाट में 190, घोसी में 135, कोपागंज में 218, कुर्थीजाफरपुर में 499, मधुबन में 86, मऊनाथ भंजन में 689 मोहम्मदाबाद गोहाना में 97 तथा वलितपुर में 224 इस प्रकार कुल 3494 लाभार्थियों को वितरण किया गया।
उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और वंचित परिवारों को पक्का मकान प्रदान करना है। इस योजना के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को किफायती आवास प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को दो लाख पचास हजार की धनराशि दी जाती है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ से चलाए जाए लाइव प्रसारण को लाभार्थियों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद पाण्डेय सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
