मऊ :
डीआईजी आजमगढ़ ने छिनैती की घटना का लिया जायजा।
घटना का खुलासा व आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिए निर्देश।
दो टूक : पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के साथ थाना कोपागंज क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के साथ हुई छिनैती की घटना के संबंध में घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा उन्हें शीघ्र न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को घटना के शीघ्र अनावरण, अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस टीमों को तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक मऊ ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
