सोमवार, 12 जनवरी 2026

मऊ :शादी का झांसा देकर लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार।।||Mau:The accused who eloped with a girl after luring her with the promise of marriage has been arrested.||

शेयर करें:
मऊ :
शादी का झांसा देकर लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरीघाट पुलिस टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान फरार चल रहे एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भागने का।
विस्तार
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक  अनूप कुमार के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना दोहरीघाट पुलिस टीम द्वारा  12 जनवरी को देखभाल क्षेत्र व जरिये मुखबिर की सूचना पर चौहान चौक से मु0अ0स0 258/25 धारा 87, 137(2) व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना दोहरीघाट से संबंधित अभियुक्त संदीप कुमार पुत्र रामकेश निवासी गोधनी थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
*अभियोग का विवरण -*
1. मु0अ0सं0 258/2025 अन्तर्गत धारा 87/137(2) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना दोहरीघाट जनपद मऊ।  
*नाम पता गिरफ्तारसुदा अभियुक्त-*
1- संदीप कुमार पुत्र राम केश निवासी गोधनी थाना दोहरीघाट जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष।