मऊ :
स्कूली वाहनो का फिटनेस न होने पर होगी कार्रवाई : DM।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ शहर में दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थानों को चिन्हित करने और सड़क के मध्य में लगे होर्डिंग,बैनर हटाने तथा मुख्य मार्गों के सभी अवैध कट को बंद करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है।
विस्तार :
मऊ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में माह दिसंबर 2024 में 28 सड़क दुर्घटना हुई एवं माह दिसंबर 2025 में 26 सड़क दुर्घटना हुई। इस प्रकार माह दिसंबर 2024 की अपेक्षा माह दिसंबर 2025 में 7.14% की कमी हुई है। परंतु जनवरी 2024 से माह दिसंबर,2024 तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 330 थी एवं जनवरी 2025 से माह दिसंबर,2025 तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 339 हुई है जो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 2.73% की सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि माह दिसंबर 2025 में बिना हेलमेट दो पहिया वाहन में कुल 417 लोगों का चालान, बिना सीट बेल्ट 35 लोगों का चालान, रांग साइड चलने वालों में 24 लोगों का चालान, ड्रंकन ड्राइविंग में तीन लोगों का चालान, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने समय 7 लोगों का चालान एवं ओवरलोडिंग माल वाहनो में 7 लोगों का चालान किया गया है। जिला विद्यालय यान समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों का नियमित फिटनेस कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मानक के अनुरूप विद्यालयों में वाहन चलाने निर्देश विद्यालय के प्रबंधक को दिये। उन्होंने विद्यालय के संचालकों निर्देश दिए कि जो वाहन बच्चों को ले जाते एवं ले आते है उसका समय निर्धारित करने के साथ-साथ स्कूली वाहनों में कैमरे लगवाये एवं वाहनों पर स्कूलों का नाम लिखवाये। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उच्च श्रेणी के मार्गों से मिलने वाले निम्न श्रेणी के मार्ग के जंक्शन के 50 मी. दोनों तरफ दोनों मार्गों पर स्थित वृक्षों पर रिफ्लेक्टर स्थापित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए तथा वृक्षों की डालियों की कटाई-छटाई करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को पीडब्ल्यूडी के साथ सभी चिन्हित स्थानों पर साइन बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर तथा रिफ्लेक्टिंग लगवाने के निर्देश दिए। मुख्य मार्ग पर लगे अवैध होर्डिंग, बैनर को नियमानुसार जल्द से जल्द हटाने के निर्देश अधिशासी अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने अवैध खनन से दुर्घटना होने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगवाने तथा वाहनों की गति को धीमी रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फोरलेन मार्गों पर अभियान चला कर अवैध कट को बंद करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा अभियान चलाकर सड़कों के किनारे अवैध रूप से रखी निर्माण सामग्री को हटाने तथा अवैध कब्जों से पटरियों को मुक्त कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलामरन जी, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित रहे।
