शनिवार, 10 जनवरी 2026

मऊ : मकर संक्रांति को लेकर सज गई लाई चूरा की दुकानें ।||Mau:Shops selling puffed rice and flattened rice have been decorated for Makar Sankranti.||

शेयर करें:
मऊ : 
मकर संक्रांति को लेकर सज गई लाई चूरा की दुकानें ।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद में मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को है। इसको लेकर शनिवार को बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है।मऊ के सदर चौक ,घोसी , मधुबन, मोहम्मदाबाद, इंदारा,अदरी,पहसा, कोपागज,, हलधरपुर , पहसा , कुर्थी जाफरपुर, आदि के बाजारों में  लाई,चुरा, तिलवा, गुड़ व पटौरा आदि की सजी दुकानों पर पहुंचे ग्राहक मोल-भाव के साथ खरीदारी में जुटे रहे।मकर संक्रांति पर चूड़े का विशेष महत्व है मान्यता है कि उस दिन घरों में बच्चें बूढ़े और युवा सभी चूड़ा दही,या चूड़ा दूध के साथ तिलकुट खाना पसंद करते हैं क्षेत्र में चूड़ा तिलकुट,गुड,लाई सहित अन्य सामाग्रियों की दुकानें सज गई हैं बाजारों में रंग बिरंगें पतंगें भी बिक रहे हैं।मकर संक्रांति को लेकर दूध और दही की डिमांड बढ़ गयी है। इसके चलते दूधिए भी दूध का रेट 50 से 70 रुपये किलो तक कर दिए हैं। लोग मकर संक्रांति से पहले ही दूध लेकर दही जमाने का कार्य शुरू कर दिए हैं। वहीं युवाओं की पसंद ब्रांडेड कम्पनियों की दही पहली पसंद बन रही है। इंदारा बजार के सड़क के पटरियों पर लगे दुकानों पर लाई 60 रुपये प्रति किलो, चूड़ा 60 रूपए किलो,गट्टा 80,मूंगफली की पट्टी 300रूपय,तिलवा 280, गुड़ का तिलवा 90,लाई का ढूंठा 140,बेसन का लड्डू 140,गुड़ 60, तिल 200-220 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं पटौरा 80 किलो बिक रहा है।मकर संक्रांति पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। हालांकि इस पर्व पर महंगाई का भी असर दिखाई दे रहा है।वही कपड़ों की दुकानों पर भी भीड़ दिख रही है। खासकर साड़ियों की दुकानों पर काफी भीड़ लग रही है इंदारा बाजार के दुकानदार विशाल ने बताया कि महंगाई का थोड़ा असर दिख रहा है। लोग अपने बजट के अनुसार गुड़, तील, तिलई, चिउरा, खरीद रहे हैं। बादजूद इसके ग्रामीणों अंचल में मकर संक्रांति को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।वही बच्चों द्वारा मजकर पतंग,माझा,की खरीदारी हो रही है।