शनिवार, 10 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में चोरों का दुस्साहस, घर के सामने खड़ी थार गाड़ी के टायर/पहिए चोरी कर ईंटों पर छोड़ा वाहन!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में चोरों का दुस्साहस, घर के सामने खड़ी थार गाड़ी के टायर/पहिए चोरी कर ईंटों पर छोड़ा वाहन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर ओमिक्रोन-2 में चोरों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। देर रात घर के सामने खड़ी एक थार गाड़ी को निशाना बनाकर चोर उसके टायर/पहिए चोरी कर ले गए और वाहन को ईंटों पर खड़ा कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, रात के समय दो अज्ञात चोर मौके पर पहुंचे और बड़ी ही सफाई से थार गाड़ी के टायर/पहिए निकाल लिए। इसी दौरान कार का शीशा टूटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जागे, लेकिन तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। सुबह जब वाहन मालिक बाहर आए तो गाड़ी को ईंटों पर खड़ा देख हैरान रह गए।

घटना के बाद सेक्टर ओमिक्रोन-2 के निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर की। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।

सूचना मिलने पर दादरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा।