मऊ :
अस्पताल मे इलाज कराने के नाम पर पैसा हड़पने वाला दलाल गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सरायलखंसी पुलिस टीम ने सदर अस्पताल मऊ में इलाज के नाम पर डरा धमका कर 15000 रूपया ले लेने वाले दलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियो कें विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के कुशल पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर कृष राजपूत के कुशल नेतृत्व में थाना सरायलखन्सी पुलिस टीम द्वारा सदर अस्पताल मऊ में इलाज के नाम पर डरा धमका कर 15000 रूपया ले लेने की कारित हुयी घटना में सम्मिलित अभियुक्त सूर्यभान यादव पुत्र स्व0 रामलाल यादव निवासी कसौडर थाना भीमपुरा जनपद बलिया सम्बन्धित मु0अ0सं0 004/2026 धारा 308(5)/317(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 15000 रूपया बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि 02 जनवरी को सदर अस्पताल मऊ में वादी मुकदमा के भाई के इलाज के नाम पर डरा धमका कर 15000 रूपया ले लिया गया था जिसके सम्बन्ध मे वादी अजय राजभर पुत्र विमल राजभर निवासी निगहुवा, भीमपुरा जनपद बलिया के लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 02.01.2026 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 004/2026 धारा 308(5) बीएनएस बनाम 1. गुड्डू राजभर पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात, 2. सूर्यभान यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी कसौडर भीमपुरा जनपद बलिया पंजीकृत किया गया था। घटना के सम्बन्ध मे गहनता से छानबीन व साक्ष्य संकलन एकत्र करने के आधार पर 03 जनवरी को उ०नि० जनमेजय शर्मा मय हमराह का० रवि प्रजापति के द्वारा 01 नफर अभियुक्त सूर्यभान यादव पुत्र स्व० रामलाल यादव निवासी कसौडर थाना भीमपुरा जनपद बलिवा हाल पता मोहल्ला मुसरदा मोड़ भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ को अन्तर्गत धारा 308(5)/317(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 15000 रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तार किया गया तथा चालान न्यायालय किया गया ।
नाम पता अभियुक्त :
1. सूर्यभान यादव पुत्र स्व० रामलाल यादव निवासी कसौडर थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पत्ता मोहल्ला मुसरवा मोड़ भीटी थाना कोतवाली जनपद मऊ
बरामदगी का विवरण-
1. 15000 रूपया अभियुक्त सूर्यभान से बरामद होना
