शनिवार, 3 जनवरी 2026

मऊ :मऊ-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर DM व S P ने ब्लैक स्पॉट्स किया निरीक्षण।।Mau:The District Magistrate and Superintendent of Police inspected the black spots on the Mau-Azamgarh main road.||

शेयर करें:
मऊ :
मऊ-आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर DM व S P ने ब्लैक स्पॉट्स किया निरीक्षण।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने शहर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक कार्रवाई करने के दिए निर्देश,कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी रहे उपस्थित।
विस्तार:
 जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पुलिस अधीक्षक  इलमारन जी के साथ मऊ से आजमगढ़ जाने वाली मुख्य मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों जिला अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मऊ से दोहरीघाट मार्ग पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग वाराणसी गोरखपुर पर स्थित शहरोज मोड एवं मतलूपुर मोड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को शहरोज मोड अंडर पास पर लाइट की व्यवस्था करने तथा साइन बोर्ड एवं संकेतक लगाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मतलूपुर मोड पर भी उन्होंने सर्विस लेन को ठीक कराने तथा बाद शाइन बोर्ड लगाते हुए शहर में प्रवेश, वाराणसी एवं गोरखपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर संकेतक लगाने को कहा। उन्होंने एन एच ए आई के अधिकारियों को एस्कॉर्ट वाहन तथा एंबुलेंस सेवा भी वाराणसी गोरखपुर मार्ग पर सक्रिय रखने के निर्देश दिए।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित मऊ- आजमगढ़ मार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया गया। बरलाई मोड का निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी को सफेद पट्टी नई लगाने तथा बरलाई की तरफ से आने वाले लिंक मार्ग पर ब्रेकर बनवाने के निर्देश दिए। बड़ा गांव स्थित ब्लैक स्पॉट पर पेट्रोल पंप के कट के अलावा उसके पहले के छोटे कट को बंद करने के भी निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिए गए। अमारी महासो मोड स्थित ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साइन बोर्ड लगाने तथा वन विभाग को सड़क के किनारे पेड़ों की टहनियों एवं झाड़ियों की छंटनी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को सठियांव अथवा घोसी चीनी मिल जाने वाले समस्त ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने को भी कहा। खुरहट मोड पर उन्होंने बड़ा साइन/संकेतक बोर्ड लगाने तथा डिवाइडर से होर्डिग हटाने को कहा। इसी प्रकार मढैया चट्टी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारी को सड़क के किनारे झाड़ियां की सफाई तथा पेड़ों की टहनियों को काटने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा मोहम्मदाबाद गोहाना स्थित चौक चौराहा, कैलेंडर चौराहा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मऊ से आजमगढ़ जाने वाले प्रथम मोड पर शॉर्ट मोड का संकेतक एवं डेंजर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। चौक चौराहे पर उन्होंने मुख्य मार्ग पर मिलने वाली लिंक रोड पर ब्रेकर लगाने को कहा। इसके अलावा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित चुंगी मोड पर उन्होंने लिंक रोड पर ब्रेकर लगाने तथा सफेद पट्टी को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुंगी मोड़ स्थित सड़क के पास बिजली के पोल को एक किनारे लगाने के भी निर्देश दिए। ज्ञातव्य है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर है, जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यों का निष्पादन करने के साथ ही साथ उनका स्थलीय निरीक्षण भी स्वयं अथवा उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने समस्त संबंधित विभागों को उन्हें निर्देशित कार्यों को अवश्य ही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। गत दिनों सेवा फाउंडेशन द्वारा जनपद के मुख्य मार्गो सहित लिंक मार्गो का सर्वे कर ब्लैक स्पॉट्स का चिन्हीकरण किया गया था तथा सुझाव भी दिए गए थे। उन्हीं सुझावों पर अमल लाने हेतु जिलाधिकारी लगातार प्रयासरत है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही साथ जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौतों में भी गुणात्मक रूप से कमी लाई जा सके। इस पूरे निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जिला प्रतिनिधियों के अलावा सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी सौरभ सिंह, अपर जिला अधिकारी सत्यप्रिय सिंह, क्षेत्राधिकारी मऊ कृष राजपूत, यातायात निरीक्षक एस एस पांडे, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद अभिषेक गोस्वामी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।