मऊ :
पुलिस मुठभेड़ मे दो लुटेरे गिरफ्तार,पैर मे लगी गोली।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ पुलिस टीम ने सर्राफा कारोबारी से लूट की घटना में संलिप्त दो लुटेरों को मुठभेड में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मऊ अनूप कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोपागंज पुलिस टीम द्वारा 25 जनवरी समय लगभग 9 बजे मुखबिर की सूचना पर थाना कोपागंज क्षेत्रान्तर्गत देईथान के पास से पुलिस मुठभेड में लूट कांड के वांछित 50-50 हजार के इनामिया 02 अभियुक्त घायल/गिरफ्तार । रवि कांत उर्फ रवि चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान निवासी कोइरियापार थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के बाएं पैर में एक गोली लगने से घायल हुआ के कब्जे से लूट का जेवर बरामद साथ ही एक अदद तमंचा 315 बोर दो अदद खोखा कारतूस एक अदद जिंदा 315 बोर कारतूस बरामद हुआ है तथा दूसरे बदमाश राहुल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी नगरीपर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हुआ जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एक अदद मिस कारतूस चैंबर में व एक अदद खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस व लूटे हुए जेवर बरामद किया गया है । लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल जिसका नंबर Up 50 CC 0139 स्प्लेंडर बरामद हुआ है । इनके जीवन रक्षा हेतु इलाज हेतु सीएचसी कोपागंज लाया गया जहां से इन्हें जिला अस्पताल मऊ भेजा गया है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार बदमाशों का विवरण-
1. रवि कांत उर्फ रवि चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान निवासी कोइरियापार थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ उम्र 21 करीब वर्ष(घायल) ( 50 हजार इनामिया )
2. राहुल यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी नगरीपर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ उम्र करीब 25 वर्ष (घायल)( 50 हजार इनामिया )
अभियुक्त रविकान्त उर्फ रवि चौहान का आपराधिक इतिहास का विवरण।
1. मु0अ0सं0 20/2026 धारा 309(4)/317(3)/310(4)/351(3)/3(5) बीएनएस थाना कोपागंज मऊ
2. मु0अ0सं0 36/2026 धारा 109(1)/351(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोपागंज मऊ
अभियुक्त राहुल यादव का आपराधिक इतिहास का विवरण ।
1. मु0अ0सं0 20/2026 धारा 309(4)/317(3)/310(4)/351(3)/3(5) बीएनएस थाना कोपागंज मऊ
2. मु0अ0सं0 36/2026 धारा 109(1)/351(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोपागंज मऊ
बरामदगी-
1.कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा,
2. 03 अदद खोखा कारतूस ,
3.02 अदद जिन्दा कारतूस,
4.01 अदद मिस कारतूस 315 बोर
5. लूट में प्रयुक्त मोटर साइकल Up 50 CC 0139 स्प्लेंडर बरामद-
