सोमवार, 26 जनवरी 2026

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सगठन ने बच्चों को किया प्रोत्साहित।||Lucknow:On the occasion of Republic Day, the organization encouraged the children.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सगठन ने बच्चों को किया प्रोत्साहित।
दो टूक : 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय युवा जागरूक समाज प्रमुख द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया । भारतीय युवा जागरूक समाज पिछले कई वर्षों से प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व एंव संगठन प्रमुख के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों में कापी किताब वितरण करने का कार्य करता है। रवि कान्त पटेल ने ज्ञान शिशु मंदिर स्कूल में अपने भाषण के दौरान कहा कि भारतीय युवा जागरूक समाज आज के दिन प्रदेश में  ग्यारह सौ बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया है । यह लक्ष्य हम सब गणतंत्र दिवस के पूर्व ही तय कर लिये थे । बच्चों को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय संविधान में विश्व के विभिन्न देशों के कानूनों की अच्छाइयां निकालकर जोड़ा गया है । उसी प्रकार बच्चों को भी जरूरत है कि  वो अपने संपर्क के लोगों में विद्यमान अच्छाइयों को अपना लें । और बुराइयों को त्याग दें। साथ साथ बच्चों को राष्ट्र प्रेमी वा संविधान रक्षक होने के लिए भी कहा। रवि कान्त पटेल ने बताया कि भारतीय युवा जागरूक समाज का गठन ही छात्रों, युवाओं किसानों, मजदूरों एंव गरीबों की आवाज उठाने एंव न्याय दिलाने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया था । इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चे, अध्यापक, एंव संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।