सोमवार, 26 जनवरी 2026

गौतमबुद्धनगर: नोएडा की डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को जयपुर में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026, पुनर्वास और मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का मिला राष्ट्रीय सम्मान!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा की डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को जयपुर में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026, पुनर्वास और मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का मिला राष्ट्रीय सम्मान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा।
दो टूक// नोएडा :पुनर्वास, न्यूरोलॉजी एवं मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय और सराहनीय योगदान देने वाली नोएडा सेक्टर–70 निवासी डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को जयपुर में आयोजित एक भव्य राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार–2026 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर की प्रतिष्ठित विभूतियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

यह राष्ट्रीय सम्मान समारोह वाईवाईएस इंडिया के तत्वावधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित हुआ, जिसमें देश के वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, शिक्षा, चिकित्सा, साहित्य, सामाजिक सेवा और विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों ने सहभागिता की। समारोह का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना रहा।

उत्तर प्रदेश की निवासी एवं वर्तमान में नोएडा में कार्यरत डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, फर्स्ट रिहैब सेंटर की डायरेक्टर एवं फाउंडर हैं। वे एक अनुभवी पुनर्वास विशेषज्ञ के रूप में न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं, ऑर्थोपेडिक रोगों तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पुनर्वास के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से निरंतर सेवाएं दे रही हैं। उनके कार्यों से सैकड़ों मरीजों और परिवारों को नया जीवन और नई दिशा मिली है।

सम्मान समारोह के दौरान डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव को मंच पर ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं गोल्डन मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि डॉ. दीक्षा का समर्पित कार्य न केवल चिकित्सा जगत के लिए बल्कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव ने कहा कि “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार मिलना मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। यह सम्मान मुझे समाज के प्रति और अधिक निष्ठा, समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है।”

डॉ. दीक्षा की इस उपलब्धि पर नोएडा सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और चिकित्सा व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।।