शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

मऊ :मुकदमों मे बरामद अवैध शराब को कोर्ट के आदेश के क्रम मे किया गया नष्ट।||Mau: Illegally seized liquor recovered in various cases was destroyed as per court orders.||

शेयर करें:
मऊ :
मुकदमों मे बरामद अवैध शराब को कोर्ट के आदेश के क्रम मे किया गया नष्ट।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मऊ एवं क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल निर्देशन मे आज  08 जनवरी को थाना दोहरीघाट पर माननीय न्यायालय सिविल जज (सी0डि0) त्वरित/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद मऊ के प्राप्त आदेश  08 दिसम्बर के क्रम मे, उप जिला मजिस्ट्रेट घोसी जनपद मऊ द्वारा 06 जनवरी के द्वारा गठित टीम सदस्य  अमर नाथ यादव नायब तहसीलदार दोहरीघाट जनपद मऊ,  संजय कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना- दोहरीघाट जनपद मऊ व निरी0 अपराध  सुभाष चन्द्र यादव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के समक्ष विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुये थाना दोहरीघाट पर पंजीकृत कुल 11 मुकदमों से संबंधित माल लगभग 5474 लीटर अंग्रेजी शराब, 2304 लीटर बीयर व 136 लीटर देशी कच्ची शराब को विनष्ट किया गया। 

*विनष्ट किये गये माल विवरणः-*
1. मु0अ0सं0 225/23 धारा 60 Ex.Act40 0ली कच्ची देशी शराब  
2. मु0अ0सं0 50/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम 20 लीटर कच्ची देशी शराब
3. मु0अ0सं0 58/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम 20 लीटर कच्ची देशी शराब
4. मु0अ0सं0 69/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम 30 लीटर कच्ची देशी शराब
5. मु0अ0सं0 71/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम 20 लीटर कच्ची देशी शराब
6. मु0अ0सं0 170/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम 48 शीशी 180एमएल 8 ली0 अंग्रेजी शराब 6 लीटर ।
7. मु0अ0सं0 56/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम 10 अदद फ्रुटी बन्टी बबली कुल 02 लीटर
8. मु0अ0सं0 84/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम 20 अदद फ्रुटी बन्टी बबली कुल 04 लीटर
9. मु0अ0सं0 231/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम .8PM फ्रुटी प्रति फ्रुटी 180 एमएल 09 पेटी मे कुल 77.76 लीटर अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाईस कुल 05 पेटी प्रति फ्रुटी 180 एमएल कुल 43ीटर अंग्रेजी शराब. रायल स्टेज कुल 02 पेटी प्रति शीशी 750 एमएल कुल 18 लीटर अंग्रेजी शराब  टूबर्ग बीयर 22 पेटी  कुल 264 लीटर  बडवाईजर बीयर 04 पेटी कुल 48 लीटर कुल 450.96 लीटर अंग्रेजी शराब
10. मु0अ0सं0  15/24/63/60/72 आबकारी अधि0 व 420/467/468/471/120बी भादवि 
11.मु0अ0सं0 94/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम 20 लीटर कच्ची देशी शराब66 पेटी थण्डर बोल्ट बीयर व126 पेटी टूबर्ग बीयर कुल 2304 लीटर बीयर