सुल्तानपुर :
सर्दी हो कोहरा हो चाहे हो मौसम साफ,श्रमदान करके गोमती मित्र रखते सीताकुंड साफ।
दो टूक : गोमती मित्र संकल्प के इतने धनी और कर्मठी हैं कि उन्हें सर्दी,गर्मी,बरसात,
कोहरे से फर्क नहीं पड़ता उन्हें बस चिंता इस बात की रहती है कि सीता कुंड धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वहां स्वच्छता एवं सुरक्षा का पूरा अहसास हो,जहां तक स्वच्छता की बात है दैनिक श्रमदान के साथ-साथ हर रविवार प्रातः 3 घंटे वृहद स्वच्छता जागरूकता श्रमदान कार्यक्रम चलता है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रातः 6:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक 4/6 गोमती मित्र हमेशा सीताकुंड पर मौजूद रहते हैं साथ ही गोमती मित्र मंडल ने अपने प्रयास से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे हैं।
रविवार 25 फ़रवरी का साप्ताहिक श्रमदान भी प्रातः 06:00 बजे से शुरू होकर 09:00 बजे तक चलता रहा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,सेनजीत कसौधन दाऊ,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,राकेश सिंह दद्दू,राकेश मिश्रा,ओम प्रकाश पांडे,रामु सोनी,अरुण गुप्ता,आलोक तिवारी,हैप्पी राजपूत,श्याम मौर्या,तेजस्व पाण्डेय वासु,युवराज,अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।
