रविवार, 25 जनवरी 2026

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गौतमबुद्धनगर में हाई अलर्ट, मॉल-बाजारों में चला सघन सुरक्षा अभियान!!

शेयर करें:

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गौतमबुद्धनगर में हाई अलर्ट, मॉल-बाजारों में चला सघन सुरक्षा अभियान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर।
दो टूक:: गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में तीनों जोनों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बीडीडीएस टीम, डॉग स्क्वाड एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ मॉल, बाजारों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान मॉल परिसरों, सार्वजनिक स्थलों, पार्किंग एरिया, प्रवेश व निकास मार्गों तथा आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारु रखा जाए, प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की विधिवत जांच की जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश भी दिए गए।

इसके साथ ही सभी पीसीआर एवं पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश जारी किए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर सके। पुलिस की इस सक्रियता से आमजन में सुरक्षा का भरोसा और विश्वास मजबूत हुआ है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आम नागरिकों को आश्वस्त किया कि शांति व्यवस्था, कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अराजकता को सख्ती से रोका जाएगा।