गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, आपराधिक इतिहास भी आया सामने!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
गौतमबुद्धनगर, 25 जनवरी 2026।
दो टूक:: दादरी थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पेरीफेरल अंडरपास जारचा रोड क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राशिद पुत्र नूर मोहम्मद (उम्र 22 वर्ष) निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा, पुरानी आरा मशीन, थाना धौलाना, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर और 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
आपराधिक इतिहास भी दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अभियुक्त राशिद का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं—
- वर्ष 2026 में थाना दादरी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
- वर्ष 2024 में थाना धौलाना में चोरी और माल बरामदगी से संबंधित मामला
- वर्ष 2022 में थाना धौलाना में आर्म्स एक्ट का मामला
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने बताया कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
दादरी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।।
