गौतमबुद्धनगर: नोएडा शिल्प हाट में उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के द्वितीय दिवस पर संस्कृति, विकास और जनकल्याण का भव्य संगम!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व योजनाओं की प्रदर्शनी ने खींचा जनसैलाब
छात्रवृत्ति वितरण, विभागीय स्टाल, लोककला और संगीत कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
गौतमबुद्धनगर | 25 जनवरी 2026
दो टूक:: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की स्थापना के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक समृद्धि एवं विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से नोएडा के शिल्प हाट, सेक्टर–33ए में उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के द्वितीय दिवस का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनसामान्य, विद्यार्थी, कलाकार एवं विभिन्न वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर डॉ. शिवकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस जैसे आयोजन प्रदेश की लोककला, शिल्प, सांस्कृतिक विविधता एवं प्रतिभाओं को सशक्त मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों, निवेश संभावनाओं और सामाजिक अभियानों के प्रति आमजन की सहभागिता और जागरूकता को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक नागरिकों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की।
विद्यालयों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, सामाजिक चेतना एवं सांस्कृतिक विषयों पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कीं।
आर्य पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर–12, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर–51, सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल, बीजीएस विजनाथन स्कूल, राव कासल पब्लिक स्कूल, वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा एवं सरला चोपड़ा डीएवीपी स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नृत्य नाटिका, लघु नाटिका एवं समूह गान प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कथक, कविता और संगीत ने रचा यादगार माहौल
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना अनुराधा द्वारा प्रस्तुत कथक नृत्य, कवि रघुवर आनंद के भावपूर्ण कविता पाठ तथा अश्रुत बैंड द्वारा बांसुरी वादन एवं गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कला, संगीत और भावनाओं का यह समन्वय दर्शकों की तालियों की गूंज के साथ देर तक गूंजता रहा।
छात्रवृत्ति वितरण से छात्राओं का बढ़ा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर, सेक्टर–51, नोएडा की सत्र 2025–26 की पात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
अनुसूचित जाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं सहित एस्टर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया गया। छात्रवृत्ति पाकर छात्राओं के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलकता दिखाई दिया।
सरकारी योजनाओं के स्टाल बने आकर्षण
उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित स्टाल एवं प्रदर्शनियां भी लगाई गईं। इनमें पशुपालन, कृषि, विद्युत, महिला कल्याण, समाज कल्याण, आयुष, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, पुलिस विभाग, नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित अनेक विभागों की योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 जैसे अभियानों को लेकर लोगों में खास रुचि देखने को मिली। साथ ही फूड स्टालों पर स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने आनंद लिया।
वालीवुड संगीत कार्यक्रम ने बांधा समां
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशाल श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत वालीवुड संगीत कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। उनकी सशक्त गायिकी और लोकप्रिय गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए। संगीत की लय और ऊर्जा ने आयोजन को उल्लासपूर्ण एवं स्मरणीय बना दिया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, ओएसडी नोएडा अरविंद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश सिंह, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आलोक रंजन, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा, प्रधानाचार्य गीता भाटी सहित पुलिस, प्राधिकरण एवं प्रशासन के अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।।
