रविवार, 25 जनवरी 2026

सुल्तानपुर :घायल बिटिया के इलाज के लिए सपा नेता ने दी 50 हजार की आर्थिक मदद।||Sultanpur:A Samajwadi Party leader provided financial assistance of Rs. 50,000 for the treatment of the injured girl.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
घायल बिटिया के इलाज के लिए सपा नेता ने दी 50 हजार की आर्थिक मदद।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद गोसाईगंज क्षेत्र वैदहा में हुए दर्दनाक ट्रैक्टर हादसे में दो मासूम छात्राओं की मौत और एक गंभीर रूप से घायल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए त्वरित आर्थिक मदद पहुंचाई है।सपा के वरिष्ठ नेता विपिन प्रकाश सिंह 'दीपक' रविवार को जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव के साथ वैदहा पहुंचे, यहां उन्होंने मृतक आनवी तिवारी और प्रियदर्शिनी तिवारी के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने घायल प्रशाली तिवारी जो वर्तमान में लखनऊ के केजीएमयू में इलाजरत हैं के बेहतर इलाज के लिए तत्काल 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।विपिन प्रकाश सिंह ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि प्रशाली का इलाज चाहे लखनऊ में जारी रहे या दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल में शिफ्ट करना पड़े, पूरा खर्च  वे खुद उठाएंगे। उन्होंने कहा,"यह छोटी-सी मदद है, लेकिन भविष्य में वे बेटियों के परिवार का दर्द समझते हुए उनके साथ खड़े हैं। इलाज में कोई कमी नहीं आने देंगे।
यह मदद सदमे में डूबे परिवारों के लिए बड़ी राहत है। गौरतलब हो कि विगत 18 जनवरी को हादसे में स्कूटी सवार तीन छात्राओं को मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया था, जिसमें आनवी (16 वर्ष, कक्षा 11) और प्रियदर्शिनी (14-16 वर्ष, कक्षा 8) की मौत हो गई थी, जबकि प्रशाली (19 वर्ष) गंभीर घायल हैं।परिवारों ने सपा नेता की इस संवेदनशील पहल की सराहना की है। गांव में अभी भी शोक का माहौल है,लेकिन इस मदद से पीड़ितों को कुछ सहारा मिला है।