रविवार, 25 जनवरी 2026

सुल्तानपुर:उत्कृष्ठ सेवा मेडल से सम्मानित होंगे यस आई राकेश सिंह||Sultanpur:SI Rakesh Singh will be honored with the Outstanding Service Medal.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
उत्कृष्ठ सेवा मेडल से सम्मानित होंगे यस आई राकेश सिंह।।
दो टूक : (सुलतानपुर)विशेष जांच मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत जयसिंहपुर तहसील के किल्हापुर निवासी राकेश सिंह को उनकी उत्कृष्ट सेवावों को देखते हुए गणतंत्र दिवस पर पुलिस उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिंन्ह से सम्मानित किया जायेगा।
मालूम हो कि किल्हापुर निवासी राकेश सिंह वर्ष 1990 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे जिसमें उन्होंने ने अपनी नौकरी का अधिकांश समय लखनऊ व रायबरेली के पुलिस ऑफिसों में गुजारा उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें शुरू से ही पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ डियूटी करने का अवसर मिला जिसका उन्होंने ने अच्छे ढंग से निर्वहन किया । विभागीय प्रमोशन के बाद अब वे इस समय विशेष जांच बिभाग पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवा दे रहे हैं।प्रदेश में सम्मानित होने वाले 750 पुलिस कर्मियों में वे 23 वें नम्बर पर हैं । इन्हें वर्ष 2019 में पुलिस महानिदेशक द्वारा सराहनीय सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था।उनकी इस उपलब्धि पर रणंजय सिंह, अनिल सिंह , बीरेन्द्र सिंह, दुर्गा प्रसाद,दयाराम पाल,जगदम्बा सिंह ने हर्ष व्यक्त किया।