शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

लखनऊ :होटल में चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, माल बरामद।||Lucknow:Three youths arrested for theft at a hotel, stolen goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
होटल में चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, माल बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना विभूतिखंड क्षेत्र निर्माणाधीन होटल ट्रेवलर्स इन के गेट का ताला ईंटों से तोड़कर होटल से कम्प्युटर सिस्टम बैटरी इत्यादि समान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो की पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक बड़ी बैटरी (टूटी अवस्था में), 02 एलसीडी (टूटी अवस्था में), 02 कीबोर्ड,एक सीपीयू का डिब्बा व 870/- रुपये नगदी बरामद किया है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना विभूतिखण्ड पर दिनांक 08.01.2026 को मनीष कुमार औधिया पुत्र कैलाश नाथ औधिया निवासी 4/147 विजयन्तखण्ड विभूतिखण्ड लखनऊ ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध तहरीर देते हुए बताया की अज्ञात चोरों ने होटल में कीमती समान चोरी कर लिया। मिली तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 0019/2026 धारा 305 (ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। और पुलिस टीम चोरो की तलाश मे जुट गई। टेक्निकल व मैनुअल प्रयासों से दिनांक 08.01.2026 को घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों/नकबजनों 01-अभिषेक कश्यप पुत्र राम शंकर उम्र 26 वर्ष निवासी 1083 आलू गोदाम थाना सदर जनपद अम्बाला हाल पता होटल ट्रेवलर के पास मकान संख्या 3/445 वास्तुखण्ड थाना विभूतिखण्ड लखनऊ 02-करन जायसवाल पुत्र राजू उम्र 25 वर्ष निवासी मकान संख्या 3/445 वास्तुखण्ड थाना विभूतिखण्ड लखनऊ 04-हिमांशू रस्तोगी पुत्र सुनील रस्तोगी उम्र 20 वर्ष निवासी मंत्री आवास के सामने ब्लॉक न०-101 विभवखण्ड4 थाना विभूतिखण्ड लखनऊ को पालिटेक्निक चौराहे के पास बांसमण्डी थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 01 अदद बैटरी (टूटी अवस्था में), 02 अदद एलसीडी (टूटी अवस्था में), 02 अदद कीबोर्ड, 01 अदद सीपीयू का डिब्बा व नगद रुपया 870/- बरामद किया गया।

02-अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि 07/08/.01.2026 को हम सब ने मिलकर थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड के वास्तुखण्ड में स्थित निर्माणाधीन होटल ट्रेवलर्स इन का ताला ईंटों से तोड़कर होटल से कम्प्युटर सिस्टम बैटरी इत्यादि चोरी किये थे। हम लोग छिपकर सामान बेचने व भागने के प्रयास में थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

02-अपराध का उद्देश्यः-

अभियुक्तगणों द्वारा बन्द/निर्माणाधीन मकानों/दुकानों/होटलों पर नजर रखी जाती है। मौका देखकर ताला तोड़कर मकानों/दुकानों/होटलों से कीमती वस्तुएं चोरी कर लेते हैं, चोरी की वस्तुओं को राहगीरों को बेच देते हैं, जिससे मिले पैसों का आपस में बांट कर अपना शौक व नशा पूरा करते हैं।

03-अनावरित अभियोगों का विवरणः

01-मु0अ0सं0-0019/2026 धारा 305 (ए)/317(2) बीएनएस थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ