लखनऊ :
पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी पुलिस टीम ने एक शातिर भैंस चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुई भैंस व घटना में प्रयुक्त एक डाला बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार आशीष सिंह निवासी ग्राम भलिया लखनऊ के द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा डाला से समय करीब सुबह 03.00 बजे भैंस चोरी हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 11/2026 धारा 303(2) बी0एन0एस0 2023 बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। भैंस चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना स्थानीय से दो पुलिस टीमों का गठन कर मिलने वाले सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी।
मुखबिर खास की सूचना के आधार पर भलिया नहर के किनारे झाडियों से प्रकाश में आये अभियुक्त अनीश पुत्र सुल्तान निवासी गोसवा थाना संडीला हरदोई उम्र करीब 35 वर्ष को पकड़ लिया गया पास में खड़े डाले व भैंस के बारे में कडाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त अनीश उपरोक्त ने बताया कि भैंस अपने दो साथियों के साथ ग्राम भलिया से चुराई थी। अभियुक्तगणो द्वारा किये गये कृत्य के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी०एन०एस० बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
●गिरफ्तार का विवरण-
अनीश पुत्र सुल्तान निवासी गोसवा थाना संडीला जनपद हरदोई उम्र करीब 35 वर्ष हाल पता सीआरपीएफ गेट नं0 01 के सामने गली में थाना बिजनौर लखनऊ
बरामदगी:-
➤ घटना में प्रयुक्त 01 अदद डाला (UP32RN8547) बरामद ।
> चोरी हुई भैंस को किया बरामद ।
> जामातलाशी से 300 रूपये व 01 अदद मोबाइल वीवो बरामद।
●गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण।
1. उ0नि0 अंकित यादव,उ0नि0 प्रदीप यादव, उ0नि0 प्रदीप कुशवाहा,उ0नि0 सचिन कुमार,उ0नि0 राजकुमार, का0आकाश कुमार,का0 विकास कुमार,
