शुक्रवार, 9 जनवरी 2026

लखनऊ :पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर बेहोश चालक की बची जान।||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर बेहोश चालक की बची जान।
●इन्जन चालू,शीशा था बंद चालक पड़ा था बेहाल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना निगोहाँ पुलिस की तत्परता से एक बेहोश कार चालक की जान बची। कार चालक  ब्लोअर के कारण कार के अन्दर बेहोश पड़ा हुआ था पुलिस की नजर पड़ी तो कार का शीशा तोडकर चालक को बाहृर निकाल कर अस्पताल पहुचाया।पुलिस के सराहनीय कार्य की सराहना हो रही है।
विस्तार : 
थाना निगोहां प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि शुक्रवार दिनांक-09 जनवरी को दोपहर गश्त के दौरान थाना निगोहाँ पुलिस टीम ने देखा कि कस्बा निगोहाँ में लखनऊ-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर कार सड़क के बीच में काफी देर से खड़ी थी और उसका इंजन चालू था। संदेह होने पर जब कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 श्री अनूप कुमार तिवारी, उ0नि0 चन्दन कुमार यादव, का० अरविन्द कुमार पटेल ने पास जाकर देखा, तो चालक अपनी सीट पर अचेत अवस्था में पडा था। पुलिस द्वारा बार-बार दरवाजा खटखटाने और शोर मचाने के बावजूद चाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए थाना निगोहाँ पुलिस टीम ने बिना देरी किये कार का पिछला गेट का शीशा तोड़ दिया और दरवाजा खोलकर चालक को बाहर निकाला तथा कार को सड़क किनारे सुरक्षित खडा किया। शुरुआती जाँच में पाया गया कि कार के सभी शीशे पूरी तरह बन्द थे और हीटर,ब्लोअर लंबे समय से चल रहा था, जिससे केबिन के भीतर ऑक्सीजन की कमी हो गई जिसके कारण चालक बेहोश हो गया।चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ अब उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। चालक की पहचान सरवन पुत्र जमुना यादव निवासी मीरक नगर थाना निगोहाँ जनपद लखनऊ के रुप में हुई है। सूचना पर चालक के परिवारीजन मौके पर उपस्थित आ गये, चालक सरवन को सकुशल देखकर प्रशन्न हुए और पुलिस टीम को धन्यवाद किया। पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के कारण एक बडा हादसा टल गया । कस्बा निगोहाँ में बीच सडक पर खडी कार में बेहोश हो चुके चालक को पुलिस ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस की इस मानवीय और साहसिक कार्यवाही की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।