लखनऊ :
प्रयागराज माघ मेला स्नान की तैयारियों की परिवार वहन मंत्री ने की समीक्षा बैठक।
श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की नही होनी चाहिए असुविधा : दयाशंकर सिंह।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज में माघ मेला स्नान के दृष्टिगत परिवहन निगम की तैयारीयों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि आवागमन को सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाए रखने हेतु समय पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्री प्रभु एन सिंह ने माननीय परिवहन मंत्री को आश्वस्त करते हुए बताया कि प्रयागराज में अस्थाई बस स्टेशन झूसी, लेप्रोसी, बेला कछार, नेहरू पार्क में वर्कशाप का कार्य पूर्ण हो गया है। समस्त 05 चेक पोस्ट स्थापित होकर वर्तमान में कार्यरत हैं। 250 बेड के जर्मन हैन्गर को बनाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है । उन्होंने बताया कि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के दृष्टिगत मुख्य पर्व स्नानों पर 02 दिन पूर्व से 01 दिन बाद तक मेला क्षेत्र में समिति के अधिकारीगण उपस्थित रहेगें। इसके अतिरिक्त स्थानीय अधिकारी नियमित रूप से मेला क्षेत्र में उपस्थित हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि समस्त 7 मागों गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट एवं कानपुर पर क्यू०आर०टी० टीम तैनात होकर कार्यरत हैं।
अस्थाई बस स्टेशन झूसी एवं नेहरूपार्क में समतलीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। ग्राउण्ड की सफाई नियमित रूप से करायी जा रही है।
झूसी, पटेल बाग एवं लेप्रोसी में प्रकाश की व्यवस्था पूर्ण हो गयी है। नेहरू पार्क में तथा बेला कछार में विद्युत पोल लग गये है विद्युत आपूर्ति में समय लगने के दृष्टिगत वैकल्पिक रूप में जनरेटर की व्यवस्था करा ली गयी हैं।झूसी बस स्टेशन पर 24 सीट के स्थाई एवं 8-8 सीट के दो मोबाईल टाईलेट तथा लेप्रोसी में 6-6 सीट के दो, बेला कछार में 8-8 सीट के दो, पटेल बाग में 8 सीट के एक मोबाईल टाईलेट उपलब्ध हो गये हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि सभी बस स्टेशनों पर अलाव, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, चकर प्लेट व रिपेयर / मेन्टीनेंस हेतु आवश्यक उपकरण की व्यवस्था करा ली गयी है। समस्त अस्थाई बस स्टेशनों झूसी, पटेलबाग, लेप्रोसी, बेला कछार, नेहरू पार्क एवं विद्यावाहनी बस स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया गया है।आवागमन हेतु सम्बन्धित विवरण पलैक्सी लगवा दिया गया है।सभी बस स्टेशनों पर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था हो गयी है। झूसी, पटेल बाग एवं लेप्रोसी में फायर ब्रिगेड स्थापित हो गया है।कैन्टीन हेतु जगह चिन्हित कर निर्माण कार्य आज पूर्ण कराते हुए दिनांक 03.01. 2026 को कियाशील हो जायेगा। कैण्टीन में गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जायेगी तथा उनके गुणवत्ता की खाद्य विभाग से नियमित रूप से चेकिंग भी करायी जायेगी।समस्त बस स्टेशनों पर पूछताछ काउण्टर स्थापित हैं।ॉसी/पटेल बाग बस स्टेशन पर 250 रिजर्व बस, लेप्रोसी बस स्टेशन पर 50 रिर्जव बस, बेला कछार बस स्टेशन पर 25 रिजर्व बस एवं नेहरू पार्क बस स्टेशन पर 75 रिजर्व बस के पार्किंग की प्लानिंग कर ली गयी है। झूसी क्षेत्र में अंदावा, फाफामऊ एवं नैनी क्षेत्र में लेप्रोसी पुल के पास तथा तेलियरगंज के पास 01-01 केन मय कटर मशीन की व्यवस्था करा ली गयी है। फाफामऊ, नैनी एवं अंदावा भार्ग पर गंगा एवं यमुना पुल के पास केन मय कटर की स्थापित करा दिया गया है।. एएलएस व बीएलएस एम्बुलेन्स हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रयागराज से अनुरोध किया गया है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि समस्त मागों पर नगर प्रवेश स्थलों के निकट सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को हटाने हेतु प्रत्येक बस स्टेशनों पर 5-5 चालक रिजर्व रखा गया है।परिवहन निगम के मेला में तैनात अधिकारियों के मोबाईल नम्बर मेला नियंत्रण कक्ष एवं जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया है।समस्त अस्थाई बस स्टेशनों पर माघ मेला अवधि हेतु अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना हेतु पुलिस विभाग से अनुरोध किया गया है तथा बसों की द्वितीय चाभी बस स्टेशन पर तैनात मेलाधिकारी को उपलब्ध करायी जा रही हैं।माघ मेला में आने वाले समस्त चालकों, परिचालकों की मादक पदार्थों का सेवन न किये जाने हेतु काउन्सिलिंग करायी जा रही।।
