शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

मऊ : चर्चित साड़ी चोरी मामले में फरार चल रहे 25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार।||Mau:Two fugitives, each carrying a reward of 25,000 rupees, have been arrested in connection with the infamous saree theft case.||

शेयर करें:
मऊ : 
चर्चित साड़ी चोरी मामले में फरार चल रहे 25 हजार के दो इनामिया गिरफ्तार।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना नगर कोतवाली मे चर्चित साड़ी चोरो मामले मे फरार चल रहे  गैंगस्टर 25 हजार का दो इनामिया को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के रोकथाम जुर्म जरायम व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मऊ अनूप कुमार के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर  कृश राजपूत के कुशल नेतृत्व में  प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ द्वारा मु0अ0सं0 424/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ में वांछित चल रहे शातिर अपराधीगण हारिस नसीम पुत्र नसीम अहमद तथा नसीम अहमद उर्फ कोठा पुत्र नेसार अहमद व हारिस नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासीगण कासिमपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ की गिरफ्तारी हेतु सतत् तलाश पतारसी सुरागरसी करते हुए इलेक्ट्रानिक व धरातलीय माध्यम से सूचना संकलित किया जा रहा था कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त हारिस नसीम पुत्र नसीम अहमद अपने कासिमपुरा स्थित निवास पर ताला बन्द कर फरार होकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां सिवान बिहार प्रान्त में लुक छिप कर रह रहा है । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर से पुलिस की एक टीम को  01. दिसम्बर को सिवान बिहार प्रान्त भेजा गया था जहां मुखबिर खास की सूचना के आधार पर ही तेलहट्टा बाजार सिवान (बिहार) से समय 15.30 बजे वांछित अभियुक्त हारिस नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी कासिमपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान जानकारी हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दूसरा वांछित अभियुक्त नसीम अहमद उर्फ कोठा पुत्र नेसार अहमद निवासी कासिमपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ   02 जनवरी को वाराणसी से लुक छिप कर मऊ आयेगा कि प्राप्त सूचना के आधार पर  02 जनवरी को थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ से पुलिस की कई टीमें वांछित अभियुक्त के तलाश में मामूर की गयीं थीं कि मुखबिर की सूचना पर सुबह 08.30 बजे के करीब रेलवे स्टेशन स्थित रामलीला मैदान के पास से अभियुक्त नसीम अहमद उर्फ कोठा को गिरफ्तार किया गया । 
अभियुक्तगण नसीम अहमद उर्फ कोठा पुत्र नेसार अहमद व हारिस नसीम पुत्र नसीम अहमद उपरोक्त दोनों की गिरफ्तारी हेतु  08 दिसम्बर को  पुलिस अधीक्षक  जनपद मऊ द्वारा प्रत्येक पर पच्चीस पच्चीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी।  गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

अफजाल पुत्र स्व. हाजी मोहम्मद इशहाक, निवासी न्याज़ मोहम्मदपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ की कोतवाली नगर क्षेत्र में 'अफजाल साड़ी सेंटर' के नाम से दुकान है, जहाँ से कई फर्में संचालित होती हैं। अभियुक्त होजैफा नसीम पिछले कई वर्षों से वादी की दुकान पर सेल्समैन और डिस्पैचिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उस पर गहरा विश्वास किया जाता था। होजैफा ने इस भरोसे का फायदा उठाकर काफी समय से दुकान और उससे संबद्ध फर्मों से कीमती साड़ियाँ चोरी-छिपे निकालनी शुरू कर दी थीं। वह इन साड़ियों को दुकान से बाहर ले जाकर अपने निजी ठिकानों पर जमा करता था। जब इस हेराफेरी और चोरी की जानकारी वादी को हुई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ पर मु0अ0सं0 45/2025, धारा 303(2) बी0एन0एस0 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त की घटना में चोरी गये करीब 35 लाख रूपये की साड़ियां बरामद की गयीं थी व पुष्ट साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण 1. होजैफा नसीम पुत्र नसीम उर्फ कोठा, निवासी कासिमपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ, 2. मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल हई, निवासी नवापुरा, थाना दक्षिण टोला, जनपद मऊ, 3. मोहम्मद उमर पुत्र जकरिया, निवासी हमीनपुरा पश्चिम, थाना दक्षिण टोला, जनपद मऊ, 4. साहब अहमद पुत्र रेयाज अहमद, निवासी डोमनपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ, 5. नसीम अहमद उर्फ कोठा पुत्र नेसार अहमद, निवासी कासिमपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ, 6. हारिस पुत्र नसीम अहमद, निवासी कासिमपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ, एवं 7. कामरान असरफ पुत्र शमशेर, निवासी कासिमपुरा, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ की संलिप्तता के पुष्टिकारक साक्ष्य पाते हुए आरोपपत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा चुका था । 
अभियुक्तगण उपरोक्त का एक संगठित नाजायज चोरों का आपराधिक गिरोह पाकर ही थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ पर  मु0अ0सं0 424/2025 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें दो अभियुक्तगण साहब अहमद तथा मोहम्मद आमिर की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी तथा गैंगलीडर पुलिस के दबाव के चलते माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका था । अभियुक्तगण नसीम अहमद उर्फ कोठा , हारिस तथा मोहम्मद उमर वांछित चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा  08 दिसम्बर पुलिस अधीक्षक  जनपद मऊ द्वारा प्रत्येक पर पच्चीस पच्चीस हजार रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी।  
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. नसीम अहमद उर्फ कोठा पुत्र नेसार अहमद निवासी कासिमपुरा थाना कोतवाली नगर मऊ उम्र करीब 55 वर्ष
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 424/25 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
2. मु0अ0सं0 289/25 धारा 3(5), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) BNS थाना कोतवाली मऊ
3. मु0अ0सं0 45/25 धारा 305(a), 317(2) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 53/24 धारा 9, 51 वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 थाना रानीपुर जनपद मऊ
2. हारिस नसीम पुत्र नसीम अहमद निवासी कासिमपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष
आपराधिक इतिहास:-
1. मु0अ0सं0 424/25 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
2. मु0अ0सं0 289/25 धारा 3(5), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) BNS थाना कोतवाली मऊ
3. मु0अ0सं0 95/25 धारा 351(2), 352 BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 45/25 धारा 305(a), 317(2) BNS थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ