शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

लखनऊ : कैंसर संस्थान के डायरेक्टर ने गलन भरी ठंड मे वितरित किया कम्बल।Lucknow:The director of the Cancer Institute distributed blankets in the biting cold.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कैंसर संस्थान के डायरेक्टर ने गलन भरी ठंड मे वितरित किया कम्बल।
दो टूक : नव वर्ष के पावन अवसर पर कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान,लखनऊ में मरीजों के परिजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शीत ऋतु में जरूरतमंद, मरीजों के परिजनों को राहत प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के *निदेशक, प्रो.एम.एल.बी.भट्ट जी* रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “मरीजों की सेवा ही संस्थान की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नर्सिंग ऑफिसर्स द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम मानवीय संवेदना, सेवा भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है। ऐसे प्रयास सभी के मनोबल को बढ़ाते हैं।”
कार्यक्रम, संस्थान के नर्सिंग ऑफिसर्स द्वारा आयोजित किया गया जिसमे डा. विजेंद्र, डा.वरुण विजय, डा.प्रमोद गुप्ता, वित्त अधिकारी श्री रजनीकांत वर्मा, श्री पी.पी रावत, श्री के.के.सिंह, नर्सिंग ऑफिसर करतार सिंह, ओमेश्वर, गजेंद्र, शिवम् अवस्थी, अतुल पाण्डेय, प्रशान्त कुमार, ओमेश, रोहित श्रीवास्तव, अशोक, मोहित,अर्चना एवं सुषमा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों के परिजनों को कंबल वितरित किए गए। संस्थान प्रशासन ने नर्सिंग ऑफिसर्स के इस सेवा कार्य के लिए उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की l