शुक्रवार, 2 जनवरी 2026

गोण्डा- पसका मेला क्षेत्र का एसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों का किया गहन निरीक्षण, दिए निर्देश

शेयर करें:
गोण्डा- एसपी विनीत जायसवाल ने थाना परसपुर क्षेत्र अंतर्गत पसका संगम तट पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक पसका पर्व मेला की तैयारियों के दृष्टिगत मेला परिसर एवं संगम स्थित स्नान घाटों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा मेला क्षेत्र में की गई सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, श्रद्धालुओं के आवागमन, स्नान घाटों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया। एसपी द्वारा मेला अवधि के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे तथा संगम तट एवं स्नान घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए निरंतर सतर्क दृष्टि रखी जाए। इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु निर्धारित रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने, मेला की ओर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग, अवैध पार्किंग पर प्रभावी कार्रवाई तथा पैदल श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन हेतु विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
एसपी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में तैनात समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा, संयम एवं विनम्रता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व का आनंद ले सकें। इस अवसर पर  प्रशिक्षु आईपीएस प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज सुश्री नेहा मिश्रा, थानाध्यक्ष परसपुर एवं पुलिस/ प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।