लखनऊ :
पुलिस ने नाबालिग युवक को हिरासत मे लेकर बरामद किया चोरी का मिल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा बंद घर में चोरी करने वाले एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर उसके कब्जे से चोरी के कीमती जेवरात और 2,65,350 रूपए नगद बरामद किया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र परमेश्वर नगर गणेशपुर रहमानपुर निवासी संदीप यादव पुत्र रामबली यादव ने थाना चिनहट मे तहरीर देते हुए सूचना दी की मकान का ताला तोड़कर घर से नगदी व जेवरात अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम घटना की छानबीन शुरु कर दी। पुलिस टीम ने घटना के 04 घण्टे के अन्दर घटना में संलिप्त,प्रकाश में आये बाल आपचारी को बी०डी०एस० भट्ठा रोड पर श्री जी इंजीनियरिंग गेट के पास से पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया जिसके पास से चोरी हुआ सामान 01 अदद हार पीली धातु, 01 अदद मंगलसूत्र, 01 अदद चैन पीली धातु, 01 जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, 02 अदद हाथ की अंगूठी पीली धातु, 01 अदद सिक्का सफेद धातु, 01 एक अदद लेडीज घड़ी पीली धातु कुल कीमत लगभग 10 लाख रू0, व कुल नगद 2,65,350 रूपए बरामद किया गया।। बाल आपचारी को संरक्षण में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अनावरित अभियोग का विवरणः-
01. मु0अ0स0 49/26 धारा-305 (ए)/331(4)/317(2) बी0एन0एस0थाना चिनहट जनपद लखनऊ
-बरामदगी- 01 अदद हार पीली धातु, मंगलसूत्र, चैन पीली धातु,जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, जोड़ी कान की बाली पीली धातु, हाथ की अंगूठी पीली धातु,
सिक्का सफेद धातु, लेडीज घड़ी पीली धातु की, कुल 2,65,350 रूपए बरामद
बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण मे लेकर आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
